Gold Price on 28 April: सोना हो गया है सस्ता, चांदी में आई जोरदार गिरावट, जानिए कितने टूट गए हैं भाव
Gold Price on 28 April दिल्ली में बुधवार को सोने के भाव में 505 रुपये की गिरावट दर्ज हुई और भाव 46518 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वैश्विक स्तर पर धातुओं की कीमतों में गिरावट के चलते घरेलू स्तर पर भाव में यह कमी दर्ज की गई।
By Pawan JayaswalEdited By: Updated: Thu, 29 Apr 2021 07:03 AM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआइ। सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के भाव में बुधवार को अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के भाव में 505 रुपये की गिरावट दर्ज हुई। इस गिरावट से सोने का भाव टूटकर 46,518 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। सिक्युरिटीज के अनुसार, वैश्विक स्तर पर धातुओं की कीमतों में गिरावट के चलते घरेलू स्तर पर भाव में यह कमी दर्ज की गई। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोना 47,023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने की कीमतों में गिरावट के साथ ही चांदी के घरेलू हाजिर भाव भी बुधवार को टूट गए। चांदी में बुधवार को 828 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से चांदी का भाव टूटकर 67,312 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। गौरतलब है कि इससे पिछले सत्र में चांदी 68,140 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
वहीं, वैश्विक बाजार की बात करें, तो बुधवार को सोना गिरावट के साथ 1,769 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी 26.02 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर ट्रेड करती दिखाई दी।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, 'बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। यूएस फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की बैठक से पहले डॉलर में रिकवरी के कारण सोने की कीमतें दबाव में ट्रेड कर रही हैं।'
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वीपी (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, 'सप्ताह के पहले दो सत्रों में स्थिर ट्रेड करने के बाद सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है। कल के सत्र में यूएस यील्ड्स के बढ़ने से यह गिरावट आई है।'
सोने का घरेलू वायदा भावएमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार शाम चार जून, 2021 के सोने का वायदा भाव 0.87 फीसद या 411 रुपये की गिरावट के साथ 46,892 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता नजर आया।
चांदी का घरेलू वायदा भावएमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार शाम पांच मई, 2021 वायदा की चांदी का भाव 1.73 फीसद या 1192 रुपये की गिरावट के साथ 67,766 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता नजर आया।