Move to Jagran APP

Gold Price Today: सोने की कीमत में उछाल, चांदी के भाव में गिरावट, जानिए नया रेट

gold price today दूसरी ओर चांदी 76 रुपये की गिरावट के साथ 61607 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी। पिछले कारोबारी दिन में चांदी का बंद भाव 61683 रुपये प्रति किलोग्राम था। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

By NiteshEdited By: Updated: Tue, 08 Feb 2022 06:24 PM (IST)
Hero Image
सोने की कीमत में उछाल, चांदी के भाव में गिरावट
नई दिल्ली, पीटीआइ। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव मंगलवार को 144 रुपये बढ़कर 48,167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी 76 रुपये की गिरावट के साथ 61,607 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी। पिछले कारोबारी दिन में चांदी का बंद भाव 61,683 रुपये प्रति किलोग्राम था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 144 रुपये की तेजी आई, जो कॉमेक्स सोने की कीमतों में बीती रात हुई तेजी के अनुरूप है।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,819 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट रुख के साथ 22.85 डॉलर प्रति औंस के भाव पर थी।

सोने का वायदा भाव मजबूत

मजबूत हाजिर मांग के बीच मंगलवार को सोने की वायदा कीमतें 12 रुपये की बढ़त के साथ 48,240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अप्रैल आपूर्ति वाला अनुबंध 12 रुपये या 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,240 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 11,391 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर सोना 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 1,8,18.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

कमजोर मांग से चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट

मंगलवार को चांदी का वायदा भाव 340 रुपये टूटकर 61,695 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च डिलिवरी का अनुबंध 340 रुपये या 0.55 प्रतिशत के नुकसान से 61,695 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 12,253 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.81 प्रतिशत फिसलकर 91.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर पांच पैसे घटकर 74.74 प्रति डॉलर रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को 1,157.23 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।