Gold Price: नए ऑल टाइम लेवल पर पहुंचा सोना, जानें क्या है इस तेजी की वजह
भारत में सोमवार को सोने का दाम 1070 रुपये बढ़कर 68420 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबार में यह 67350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी के भाव में भी तेज उछाल देखने को मिला। आइए जानते हैं कि सोने और चांदी के दाम में इस तेजी की क्या वजह है?
पीटीआई, नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में कीमती धातुओं के भाव में चमक दिखी और इसका भारतीय बाजार पर पूरी असर हुआ। HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने का दाम 1,070 रुपये बढ़कर 68,420 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबार में यह 67,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वहीं, चांदी की कीमतों में भी तेज उछाल दिखा। यह 1,120 रुपये बढ़कर 78,570 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई। पिछले कारोबार में चांदी 77,450 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
रिकॉर्ड ऊंचाई पर क्यों पहुंचा सोना?
अमेरिका का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करने वाला है, इससे सर्राफा कीमतों में तेजी आ रही है। HDFC सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा, 'चीन में कीमती धातुओं की डिमांड लगातार मजबूत बनी हुई है। इसका असर भी कीमतों पर दिख रहा है।'इस बीच MCX पर वायदा कारोबार में सोने का जून कॉन्ट्रैक्ट 978 रुपये चढ़कर 68,679 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी का मई कॉन्ट्रैक्ट 763 रुपये की तेजी के साथ 75,811 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
विदेशी बाजारों का क्या हाल रहा
विदेशी बाजारों की बात करें, वहां भी सोने और चांदी के भाव में उछाल दिखा। अमेरिका में ग्रोथ डेटा उम्मीद से बेहतर रहा। मुद्रास्फीति भी 2.5 प्रतिशत से ऊपर है। ऐसे में बाजार को नहीं लगता कि अमेरिका का केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में ज्यादा कटौती करेगा, क्योंकि वह मुद्रास्फीति को 2 फीसदी तक लाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।उनसे हाल में यह संकेत भी दिया था कि उसे ब्याज दरों में कटौती की कोई जल्दी नहीं है और वह महंगाई के डेटा के अपने मनमुताबिक होने तक इंतजार कर सकता है। यह फैक्टर भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी की वजह बन रहा है।
यह भी पढ़ें : Gold Demand : भारत में सुस्त पड़ रही सोने की डिमांड, जानिए गहनों की खरीदारी क्यों टाल रहे लोग