सोना सुधरा, चांदी चढ़ी
शादी-विवाह के सीजन के लिए आभूषण निर्माताओं की मांग को देखते हुए सोमवार को सोने की कीमत 70 रुपये सुधर गई। इस दिन स्थानीय सराफा बाजार में यह पीली धातु 27 हजार 700 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। शनिवार को यह 40 रुपये फिसली थी।
By Sudhir JhaEdited By: Updated: Mon, 16 Feb 2015 05:41 PM (IST)
नई दिल्ली। शादी-विवाह के सीजन के लिए आभूषण निर्माताओं की मांग को देखते हुए सोमवार को सोने की कीमत 70 रुपये सुधर गई। इस दिन स्थानीय सराफा बाजार में यह पीली धातु 27 हजार 700 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। शनिवार को यह 40 रुपये फिसली थी। औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की खरीदारी का सहारे चांदी में लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रही। सोमवार को यह सफेद धातु 200 रुपये चढ़कर 38 हजार 900 रुपये प्रति किलो हो गई। इन तीन सत्रों में यह 1250 रुपये उछल चुकी है।
सोना आभूषण के भाव 70 रुपये बढ़कर 27 हजार 500 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी 50 रुपये सुधरकर 23 हजार 750 रुपये की हो गई। चांदी साप्ताहिकडिलीवरी 90 रुपये के मामूली फायदे के साथ 38 हजार 275 रुपये प्रति किलो बोली गई। इसी तरह चांदी सिक्का भी 1000 रुपये उछलकर 62000-63000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पर बंद हुआ।