Gold Storage Rule: घर पर केवल इतना ही रख सकते हैं सोना, लिमिट से ज्यादा रखने पर देना होगा हिसाब
Gold Storage Limit सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। इसके अलावा यह निवेश के लिए भी काफी अच्छा ऑप्शन है। कई लोग अपनी बच्चों की शादी के लिए भी पहले से सोना खरीदते हैं। चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि हम फिजिकल फॉर्म में घर में कितना सोना रख सकते हैं। अगर हमने डिजिटल गोल्ड खरीदा है तो उसको लेकर टैक्स के नियम क्या हैं?
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Gold Storage Limit In India: सोना (Gold) भारतीयों को काफी पसंद है। शादी में अक्सर लोग गिफ्ट में गोल्ड देना पसंद करते हैं तो वहीं कई लोग सोने में निवेश करते हैं। अगर बात महिलाओं की जाए तो उन्हें भी सोने के आभूषण (Gold Jewellery) पहनना काफी पसंद आता है।
लोग अपने बच्चों की शादी के लिए पहले से ही सोना खरीदकर घर में रखना शुरू कर देते हैं। ऐसे में कई लोगों को नहीं पता है कि अगर वो एक लिमिट से ज्यादा सोना घर में रखते हैं तो उन्हें उसका हिसाब देना होता है।गोल्ड में निवेश करना काफी अच्छा ऑप्शन है पर घर में इसे तय लिमिट के तहत रखना बहुत आवश्यक है। अगर लिमिट से ज्यादा सोना (Gold Store Rule in India) रखते हैं तो हमें इनकम विभाग को इसका हिसाब देना होगा।
कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए हमें सोने रखने की सही मात्रा जानना आवश्यक है। आज हम आपको बताएंगे कि आप घर में कितना सोना रख सकते हैं (How Much Gold You Can Keep At Home)।सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के नियमों के अनुसार इनकम और छूट पाने के लिए रेवेन्यू के सोर्सेज (एग्रीकल्चर इनकम, विरासत में मिला पैसा, लिमिट तक सोने की खरीद) पर कोई टैक्स नहीं लगाता है। अगर घर में सोना तय लिमिट के तहत है तो इनकम टैक्स ऑफिशियल तलाशी के दौरान घर से गोल्ड ज्वेलरी (Gold Jewellery Storage Rule) नहीं ले जा सकता है।
कितना सोना रख सकते हैं
- अविवाहित महिला घर में 250 ग्राम तक का सोना रख सकती है।
- अविवाहित पुरुष केवल 100 ग्राम गोल्ड ही रख सकता है।
- वहीं, विवाहित महिला घर में 500 ग्राम तक सोना रख सकती है।
- शादीशुदा आदमी/ पुरुष के लिए घर में सोना रखने की लिमिट 100 ग्राम है।