Gold-Silver Price Today: आज भी आपके शहर में महंगा हो गया गोल्ड-सिल्वर, चेक करें अब आपके शहर में क्या है कीमत
Gold-Silver Price देश में सोने-चांदी निवेश के लिए काफी अच्छा ऑप्शन माना जाता है। कई लोग निवेश करने की जगह गोल्ड खरीदना पसंद करते हैं। वैसे गोल्ड खरीदना भी एक तरह का निवेश होता है। आज देश के सभी शहरों में गोल्ड-सिल्वर के नए रेट जारी हो गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी इनकी कीमतों में बदलाव हुए हैं। चेक करें आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट?
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 19 Jan 2024 07:00 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Today Gold-Silver Price: सोना-चांदी भारत में जहां एक तरफ शुभ माना जाता है। वहीं, यह निवेश के लिए भी बेस्ट ऑप्शन में से एक है। ऐसे में कई लोग गोल्ड खरीदना पसंद करते हैं। देश में कारोबारी दिनों में गोल्ड सिल्वर के रेट अपडेट होते हैं।
19 जनवरी को भी देश के छोटे और बड़े शहरों में इनके नए रेट अपडेट हो गए हैं। यह रेट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के आधार पर अपडेट होते हैं।
गोल्ड की कीमत में तेजी
आज गोल्ड ऐर सिल्वर की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार आज सोना वैश्विक तेजी के बीच राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें 250 रुपये बढ़कर 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं।पिछले कारोबार में सोना 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। विदेशी बाजारों में सोना बढ़त के साथ 2,027 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबार में यह 2,010 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा
विदेशी बाजारों में सुधार के बीच, दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 250 रुपये की तेजी के साथ 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जिससे तीन दिन की गिरावट का सिलसिला टूट गया।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा
मध्य पूर्व संघर्ष को लेकर अनिश्चितता सोने की कीमतों की सुरक्षित मांग में योगदान दे रही है। इसके अतिरिक्त, सकारात्मक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के बाद निवेशक ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व के रुख पर करीब से नजर रख रहे हैं।
महंगा हुआ चांदी
आज चांदी भी 400 रुपये बढ़कर 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। यह पिछले बंद में 75,600 रुपये प्रति किलोग्राम थी। विदेशी बाजारों में चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 22.81 डॉलर प्रति औंस पर थी।क्या है आपके शहर में सोने की कीमत
- दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,100 रुपये है।
- मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,950 रुपये है।
- कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,950 रुपये है।
- चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,380 रुपये है।
- बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,950 रुपये है।
- हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,950 रुपये है।
- चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,100 रुपये है।
- जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,100 रुपये है।
- पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 63,000 रुपये है।
- लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 63,100 रुपये है।