Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gold Silver Latest Rates Today: सोना हुआ महंगा तो चांदी के कम हुए दाम, वायदा बाजार में जारी हुई गोल्ड की नई कीमतें

गुरुवार के लिए सोना-चांदी के नए रेट्स अपडेट हो गए हैं। वायदा बाजार की बात करें तो आज सोना और चांदी की कीमत में इजाफा हुआ है। सोने की कीमत 130 रुपये बढ़कर 61635 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।गुड रिटर्न के मुताबिक समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की अलग-अलग शहरों में अलग-अलग रही। दिल्ली में सोने की कीमत 62770 रुपये/10 ग्राम दर्ज की गई है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 18 Jan 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
सोना-चांदी की ताजा कीमतें हुईं जारी, चेक करें लेटेस्ट अपडेट

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: गुरुवार के लिए सोना-चांदी के नए रेट्स अपडेट हो गए हैं। वायदा बाजार की बात करें तो आज सोना और चांदी की कीमत में इजाफा हुआ है।

सोने की कीमत 130 रुपये बढ़कर 61,635 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी वायदा गिरावट के साथ 71,596 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

वायदा बाजार में सोने की कीमत

वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 130 रुपये बढ़कर 61,635 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 130 रुपये या 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,635 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 7,034 लॉट का कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना वायदा 0.37 प्रतिशत बढ़कर 2,014.00 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) प्रतिभागियों द्वारा अपना दांव कम करने से गुरुवार को चांदी की कीमत 27 रुपये गिरकर 71,429 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 27 रुपये या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,429 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया, जिसमें 27,464 लॉट का कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.18 प्रतिशत बढ़कर 22.71 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

ये भी पढ़ेंः Gold Silver Price Today: सोना-चांदी की नई कीमतें हुई जारी, चेक करें अपने शहर में गोल्ड का लेटेस्ट रेट

आपके शहर में कितना चल रहा सोना-चांदी का रेट

गुड रिटर्न के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें इस तरह हैं-

  • दिल्ली 62,770 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • जयपुर 62,770 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • पटना 62,670रुपये प्रति 10 ग्राम
  • कोलकाता 62,620 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • मुंबई 62,620 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • बेंगलुरु 62,620 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • हैदराबाद 62,620 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चंडीगढ़ 63,770 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • लखनऊ 63,770 रुपये प्रति 10 ग्राम