Move to Jagran APP

Gold-Silver Price Today: अक्षय तृतीया पर डिमांड बड़ी तो सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी, चेक करें आज के भाव

अक्षय तृतीया के मौके पर राजधानी दिल्ली में सोने और चांदी की कीमत में तेजी का रुख रहा। शुक्रवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम में 950 रुपये की बढ़त देखने को मिली। इस बढ़त के बाद सोने की कीमत 73200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। चांदी की कीमत 2300 रुपये बढ़कर 85500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।

By Agency Edited By: Subhash Gariya Updated: Fri, 10 May 2024 08:19 PM (IST)
Hero Image
सोने की कीमत 950 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ी
पीटीआई, नई दिल्ली। सोने और चांदी के दामों में चली आ रही गिरावट बंद हो गई है। शुक्रवार को इनकी कीमतों में तेजी से उछाल आया। अक्षय तृतीया के दिन घरेलू मार्केट में बढ़ती मांग के चलते सोने के भाव 950 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के दाम में प्रति किलो 2,300 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, शुक्रवार को सोने की कीमत 950 रुपये चढ़कर 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबार में यह 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके साथ ही चांदी की कीमतें भी 2,300 रुपये बढ़कर 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। कल गुरुवार को यह 83,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, "अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोने की डिमांड बड़ी है, क्योंकि लोग सोने के सिक्के, बार और आभूषण की खरीदारी कर रहे हैं।" विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमतें (24 कैरेट) 950 रुपये बढ़कर 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2024: सोने में क्यों करना चाहिए निवेश, कितना होता है मुनाफा? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी रही तेजी

वैश्विक बाजारों की बात करें तो, कॉमेक्स पर सोना 2,360 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 52 अमेरिकी डॉलर अधिक है। सौमिल आगे बताते हैं कि बेरोजगारी के आंकड़ों के चलते मंदी के संकेत मिले है, जिससे सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी भी बढ़त के साथ 28.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले सत्र में यह 27.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें: विदेशी निवेशकों ने इक्विटी से निकाले 24,734 करोड़, FPI ने डेट बाजारों में 17,120 करोड़ रुपये का किया निवेश