Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gold-Silver Price: बजट के बाद सोने-चांदी में आई तेजी, आपके शहर में क्या है गोल्ड-सिल्वर की कीमत

बीते दिन संसद में अतंरिम बजट पेश किया गया था। इस बजट में भले ही कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई है लेकिन बजट के बाद सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। आज सोना 200 रुपये और चांदी 400 रुपये चढ़ गया है। बता दें कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में नई कीमत जारी हो गई है।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 02 Feb 2024 06:07 PM (IST)
Hero Image
जट के बाद सोने-चांदी में आई तेजी

 बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार वैश्विक बाजारों में मजबूत संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमतें 200 रुपये बढ़कर 63,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं।

आप भी सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जानिए आज आपके शहर में सोने की कीमत क्या है।

चढ़ गए सोने के दाम

आज सोने की कीमतों में 200 रुपये की तेजी देखने को मिली है। पिछले कारोबार में सोना 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,054 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 10 अमेरिकी डॉलर अधिक है।

विदेशी बाजारों से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 200 रुपये बढ़कर 63,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं। व्यापारी शुक्रवार को जारी होने वाले अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल डेटा की उम्मीद कर रहे हैं, जो यूएस फेड की मौद्रिक नीति दृष्टिकोण के लिए वृहद मोर्चे पर अधिक संकेत दे सकता है।

सौमिल गांधी, सीनियर एनालिस्ट, एचडीएफसी सिक्योरिटीज 

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, मध्य पूर्व तनाव और यूएस फेड की मौद्रिक नीति ब्याज दर पर अनिश्चितता के कारण इस सप्ताह सोने की कीमतें सकारात्मक रहीं।

यह भी पढ़ें : अब एफिल टॉवर घूमना होगा और भी आसान, UPI पेमेंट के जरिए कर सकेंगे टिकट बुक

चांदी हुआ महंगा

चांदी भी 400 रुपये बढ़कर 76,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि पिछले बंद में यह 76,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। साथ ही चांदी बढ़त के साथ 23.15 डॉलर प्रति औंस पर बोली जा रही थी।

क्या है आपके शहर में गोल्ड की कीमत

  • दिल्ली : 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना का रेट 63,750 रुपये है।
  • मुंबई : 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना का दाम 63,600 रुपये है।
  • कोलकाता : 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना की कीमत 63,440 रुपये है।
  • चैन्नई : 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना का रेट 64,250 रुपये है।
  • बेंगलुरु : 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना की कीमत 63,600 रुपये है।
  • हैदराबाद : में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना का दाम 63,600 रुपये है।
  • चंडीगढ़ : 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना की कीमत 63,590 रुपये है।
  • जयपुर : 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना का रेट 63,590 रुपये है।
  • पटना : 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 63,490 रुपये है।
  • लखनऊ : 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 63,590 रुपये है।