Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त, 66320 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा गोल्ड
20 मार्च 2024 को देश के सभी शहरों में सोने-चांदी के नए रेट जारी हो गए हैं। आज वायदा कोराबार में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है जबकि चांदी कीमतों में नरमी आई है। ऐसे में अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार अपने शहर के लेटेस्ट रेट को जरूर चेक करना चाहिए।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सोने और चांदी के नए दाम जारी हो गए हैं। बुधवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 70 रुपये बढ़त के साथ 66,320 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। वहीं, बात करें चांदी की तो इसमें 150 रुपये की तेजी देखने को मिली है। इसके बाद चांदी कीमत 76,650 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
वायदा कारोबार में सोनावायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 34 रुपये बढ़कर 65,617 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 34 रुपये या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 65,617 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 12,636 लॉट का कारोबार हुआ।
विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाए जाने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना वायदा 0.08 प्रतिशत बढ़कर 2,183 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया।यह भी पढ़ें- PF Account Correction: पीएफ खाते में कितनी बार अपडेट कर सकते हैं नाम, जन्मतिथि और दूसरी जानकारी; जानिए सबकुछ