Move to Jagran APP

Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त, 66320 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा गोल्ड

20 मार्च 2024 को देश के सभी शहरों में सोने-चांदी के नए रेट जारी हो गए हैं। आज वायदा कोराबार में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है जबकि चांदी कीमतों में नरमी आई है। ऐसे में अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार अपने शहर के लेटेस्ट रेट को जरूर चेक करना चाहिए।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 20 Mar 2024 05:40 PM (IST)
Hero Image
सोने-चांदी के नए रेट हुअए जारी (जागरण फोटो)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सोने और चांदी के नए दाम जारी हो गए हैं। बुधवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 70 रुपये बढ़त के साथ 66,320 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। वहीं, बात करें चांदी की तो इसमें 150 रुपये की तेजी देखने को मिली है। इसके बाद चांदी कीमत 76,650 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

वायदा कारोबार में सोना

वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 34 रुपये बढ़कर 65,617 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 34 रुपये या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 65,617 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 12,636 लॉट का कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा पोजीशन बनाए जाने से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना वायदा 0.08 प्रतिशत बढ़कर 2,183 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया।

यह भी पढ़ें- PF Account Correction: पीएफ खाते में कितनी बार अपडेट कर सकते हैं नाम, जन्मतिथि और दूसरी जानकारी; जानिए सबकुछ

वायदा कारोबार में चांदी

बुधवार को चांदी की कीमतें 97 रुपये गिरकर 75,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मई डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 25,610 लॉट के कारोबार में 97 रुपये या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.10 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

यह भी पढ़ें- Birthday, Marriage पर मिले गिफ्ट पर भी देना होता है टैक्स, जानें क्या है Income Tax का नियम