Move to Jagran APP

Gold-Silver Price: कम हुई मांग तो लुढ़क गया सोना-चांदी, दिल्ली में 10 ग्राम गोल्ड की अब इतनी है कीमत

Gold-Silver Price Today होली के मौके पर बीते दिन सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की नई कीमत जारी नहीं हुई थी। आज देश के सभी शहरों में सोने-चांदी की नई कीमत जारी हो गई हैं। मंगलवार को वायदा कारोबार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिला है। इसका मतलब है कि ये दोनों कीमती धातु सस्ती हो गई है।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Tue, 26 Mar 2024 05:30 PM (IST)
Hero Image
कम हुई मांग तो लुढ़क गया सोना-चांदी (जागरण फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। सोना खरीदना भारत में काफा शुभ माना जाता है। आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के नए रेट जारी हो गए हैं।

मांग में कमी आने की वजह से आज वायदा कारोबार में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है।

गोल्ड-सिल्वर का स्पॉट प्राइस

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसारृ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुझानों के बीच मंगलवार को सोने की कीमत 100 रुपये गिरकर 66,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसके अलावा चांदी भी 250 रुपये लुढ़ककर 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा

दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 66,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जो पिछले बंद से 100 रुपये कम है।

विदेशी बाजारों में कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,173 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 4 अमेरिकी डॉलर कम है। चांदी भी मामूली गिरावट के साथ 24.63 डॉलर प्रति औंस पर थी। पिछले बंद में यह 24.65 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।

वायदा कारोबार में सोना

आज वायदा कारोबार में सोने की कीमत 71 रुपये गिरकर 65,951 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 71 रुपये या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,951 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 7,016 लॉट का कारोबार हुआ।

फ्यूचर मार्केट में सिल्वर

मंगलवार को चांदी की कीमत 330 रुपये गिरकर 74,593 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मई डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 23,760 लॉट के कारोबार में 330 रुपये या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,593 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।