Gold Silver Price Today: सोना-चांदी की नई कीमतें हुई जारी, चेक करें अपने शहर में गोल्ड का लेटेस्ट रेट
बुधवार के लिए सोना-चांदी के नए रेट्स अपडेट हो गए हैं। वायदा बाजार की बात करें तो आज सोना और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है। बुधवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 153 रुपये गिरकर 61862 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं बुधवार को चांदी की कीमत 497 रुपये गिरकर 71596 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बुधवार के लिए सोना-चांदी के नए रेट्स अपडेट हो गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना 400 रुपये गिरकर 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार पिछले कारोबार में कीमती धातु 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी भी 600 रुपये टूटकर 75,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। वहीं, वायदा बाजार की बात करें तो आज सोना और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है।
वैश्विक बाजारों में, सोना और चांदी क्रमशः 2,024 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 22.70 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कम बोली लगा रहे थे।
वायदा बाजार में सोने का भाव
बुधवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 153 रुपये गिरकर 61,862 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 153 रुपये या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,862 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 8,018 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण कमजोर वैश्विक संकेत बताया।वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,025.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
ये भी पढ़ेंः PM Vishwakarma Yojana: खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार करेगी आपकी मदद, बिना गारंटी ऐसे मिलेगा 3 लाख रुपये का लोन
वायदा बाजार में चांदी का भाव
बुधवार को चांदी की कीमत 497 रुपये गिरकर 71,596 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 25,081 लॉट के कारोबार में 497 रुपये या 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,596 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.86 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।आपके शहर में कितना चल रहा सोना-चांदी का रेट
गुड रिटर्न के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें इस तरह हैं-शहर | 24 carat सोने की कीमत |
दिल्ली | 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम |
जयपुर | 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम |
पटना | 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम |
कोलकाता | 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम |
मुंबई | 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम |
बेंगलुरु | 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम |
हैदराबाद | 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम |
चंडीगढ़ | 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम |
लखनऊ | 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम |