Gold Silver Price Today: सोना हुआ महंगा और चांदी के गिरे दाम, यहां चेक कीजिए लेटेस्ट प्राइस
Gold Silver Price Today सोना चांदी की नई कीमतें जारी हो गई हैं। वायदा कारोबार की बात करें तो आज सोना और चांदी दोनों ही धातुओं की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है। बुधवार के कारोबारी दिन सोने के वायदा कीमत में गिरावट दर्ज हुई है। बुधवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 44 रुपये गिरकर 64801 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
एजेंसी, नई दिल्ली। सोना-चांदी के नए भाव जारी हो गए हैं। वायदा बाजार की बात करें तो सोना और चांदी की कीमतों में आज गिरावट दर्ज हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत बुधवार को 150 रुपये बढ़ी, जिससे 10 ग्राम सोने की कीमत 65,150 रुपये पर पहुंच गई।
यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है। सोने की कीमत में यह बढ़त लगातार दूसरे दिन देखने को मिली है। वहीं चांदी की कीमत में 400 रुपये की गिरावट देखने को मिली और एक किलो चांदी दिल्ली में 74,500 रुपये पर पहुंच गई।
सोने की वायदा कीमत में गिरावट
बुधवार के कारोबारी दिन सोने के वायदा कीमत में गिरावट दर्ज हुई है। बुधवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 44 रुपये गिरकर 64,801 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 44 रुपये या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,801 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 16,500 लॉट का कारोबार हुआ।
वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,136 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।