Gold-Silver Price Today: साल के आखिरी कारोबारी दिन सस्ता हुआ सोना-चांदी, चेक करें अपने शहर के लेटेस्ट गोल्ड रेट
कारोबारी दिनों में सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव किया जाता है। यह बदलाव मल्टी कोमोडिटी एक्सचेंज पर ट्रेड कर रही कीमतों के आधार पर बदला जाता है। साल के आखिरी कारोबारी दिनों में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में नरमी देखने को मिली है। ऐसे में गोल्ड या सिल्वर खरीदने से पहले आपको अपने शहर के लेटेस्ट रेट को जरूर चेक करना चाहिए।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 29 Dec 2023 05:40 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार को सोने और चांदी की नई कीमत जारी हो गई है। आज सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना 350 रुपये गिरकर 63,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं।
सस्ता हुआ सोना
आज सोना 350 रुपये गिरकर 63,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं। पिछले कारोबार में सोनेा 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। आज वायदा कारोबार में एमसीएक्स पर सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 244 रुपये गिरकर 63,145 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। विदेशी बाजारों में सोना 2,070 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।
कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,070 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले बंद स्तर से 10 अमेरिकी डॉलर कम है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा
यह भी पढ़ें- Bank Holidays in January 2024: नए साल के पहले महीने में कब-कब बंद रहेंगे बैंक और बाजार, चेक करें हॉलिडे लिस्टपिछले सत्र में सोना तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद व्यापारियों ने मुनाफा कमाया, जिससे कॉमेक्स सोना गिर गया। डॉलर में सुधार और अमेरिकी ट्रेजरी की बढ़ती पैदावार भी अतिरिक्त कारक हैं जिन्होंने सोना पर दबाव डाला है।
चांदी की कीमतों में नरमी
चांदी भी 1,000 रुपये गिरकर 78,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि पिछले बंद में यह 79,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इसके अलावा, चांदी का मार्च अनुबंध 1,166 रुपये गिरकर 73,793 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। विदेशी बाजारों में चांदी 23.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे।क्या है आपके शहर में सोने की कीमत
- दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,970 रुपये है।
- मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,870 रुपये है।
- कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,870 रुपये है।
- चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,470 रुपये है।
- बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,870 रुपये है।
- हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,870 रुपये है।
- चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,970 रुपये है।
- जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,970 रुपये है।
- पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 63,920 रुपये है।
- लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 63,970 रुपये है।