Gold-Silver Price Today: नए साल से पहले सोने और चांदी में आई चमक, आपके शहर में इतना महंगा हुआ गोल्ड
आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। आज सोने की कीमत वैश्विक स्तर पर उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। यह कम से कम दूसरी बार है जब सोने में जबरदस्त तेजी देखने को मिला। अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको अपने शहर के लेटेस्ट प्राइस जरूर चेक करनी चाहिए।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 28 Dec 2023 06:00 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज देश में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। आज सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस महीने दूसरी बार सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने की कीमत 450 रुपये बढ़कर 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।
यह भी पढ़ें- Happy Birthday Ratan Tata: एक डांट ने बदल दी रतन टाटा की जिंदगी, जानिए कैसा रहा बिजनेस टाइकून का सफर
महंगा हुआ सोना
आज राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोने की कीमत 450 रुपये बढ़कर 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। 4 दिसंबर को गोल्ड की कीमत 64,300 रुपये प्रति 10 ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गई हैं। पिछले कारोबार में सोना 63,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,087.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
चांदी की कीमतों में तेजी
चांदी भी 400 रुपये चढ़कर 79,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले बंद में यह 79,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी 24.31 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर ऊंचे भाव पर थे।
आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट
गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें कुछ इस प्रकार हैं:- दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,400 रुपये है।
- मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,250 रुपये है।
- कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,250 रुपये है।
- चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,850 रुपये है।
- बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,250 रुपये है।
- हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,250 रुपये है।
- चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,400 रुपये है।
- जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,400 रुपये है।
- पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 63,300 रुपये है।
- लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 63,400 रुपये है।