Gold-Silver Price: उफ्फ! फिर से महंगा हुआ सोना, अब आपको खरीदने के लिए देनें होंगे इतने रुपये
Gold-Silver Price Today सोना-चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है। यह एक तरफ निवेश का बेस्ट ऑप्शन है तो वहीं आभूषण के लिए भी काफी लोग इसे ही पसंद करते हैं। ऐसे में सोना खरीदने वालों के लिए बता दें कि आज एक बार फिर से सोना महंगा हो गया है। चलिए जानते हैं कि आज आपके शहर में गोल्ड और सिल्वर की क्या कीमत है?
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Tue, 20 Feb 2024 04:10 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Today Gold-Silver Price: सोना और चांदी की कीमतो में नरमी का हर कोई इंतजार करता है। अगर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो बता दें कि आज इनकी कीमतों में इजाफा हुआ है। इसका मतलब है कि सोना फिर से महंगा हो गया है। हालांकि, चांदी खरीदने वाले को राहत की खबर है क्योंकि इसकी कीमतों में आज नरमी देखने को मिली है।
आइए, देखते हैं कि आज आपके शहर में गोल्ड का रेट क्या है?
क्या है आपके शहर में गोल्ड का प्राइस
- दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,710 रुपये है।
- मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,560 रुपये है।
- कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,560 रुपये है।
- चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,110 रुपये है।
- बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,560 रुपये है।
- हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,560 रुपये है।
- चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,710 रुपये है।
- जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,710 रुपये है।
- पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 62,610 रुपये है।
- लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,710 रुपये है।
- नागपुर में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,560 रुपये है।
- सूरत में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,610 रुपये है।
- पुणे में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,560 रुपये है।
- केरल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 63,560 रुपये है।
- बैंगलोर में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,560 रुपये है।
यह भी पढ़ें- Gold Investment के लिए ज्वैलरी के अलावा ये भी हैं बेस्ट ऑप्शन, शुद्धता की गांरटी के साथ चोरी की चिंता भी नहीं सताएगी
वायदा कारोबार में क्या है सोना-चांदी का दाम
वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 34 रुपये उछलकर 62,038 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 34 रुपये या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 62,038 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,387 लॉट का कारोबार हुआ।
मंगलवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमतें 131 रुपये गिरकर 71,175 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गईं। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 131 रुपये या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,175 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया, जिसमें 21,844 लॉट का कारोबार हुआ।