Gold-Silver Price: बदल गए सोने-चांदी के दाम, जानें अब खरीदने के लिए कितना करना होगा भुगतान
Gold-Silver Price Today भारत में सोना-चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है। आज सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। अगर आप भी गोल्ड या सिल्वर की कोई ज्वेलरी खरीदने का सोच रहें हैं तो आपको लेटेस्ट रेट जरूर चेक करना चाहिए। बता दें राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले कर की वजह से हर शहर में इनकी कीमत अलग होती है।
बिजनसे डेस्क, नई दिल्ली। सोना और चांदी निवेश के साथ ही देश में काफी शुभ माना जाता है। इसके अलावा यह आभूषण के तौर पर कई व्यक्ति की पहली पसंद है और इनकी कीमतों में कारोबारी दिनों में बदलाव होता है।
देश के सभी शहरों में इनके रेट अलग होते हैं। ऐसे में अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपको अपने शहर के लेटेस्ट रेट को जरूर चेक कर लेना चाहिए। चलिए, जानते हैं कि आज आपके शहर में Gold-Silver की क्या कीमत है?
चेक करें गोल्ड का रेट
- दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोने की कीमत- 62,880 रुपये
- मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोने की कीमत- 62,730 रुपये
- कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोने की कीमत- 62,730 रुपये
- चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोने की कीमत- 63,220 रुपये
- बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोने की कीमत- 62,730 रुपये
- हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोने की कीमत- 62,730 रुपये
- चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोने की कीमत- 62,880 रुपये
- जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोने की कीमत- 62,880 रुपये
- पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत- 62,780 रुपये
- लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत- 62,880 रुपये
- नागपुर में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत- 62,730 रुपये
- सूरत में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत- 62,780 रुपये
- पुणे में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत- 62,730 रुपये
- केरल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत- 63,730 रुपये
- बैंगलोर में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत- 62,730 रुपये
वायदा कारोबार में सोने-चांदी
वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 2 रुपये गिरकर 61,975 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध में 2 रुपये की गिरावट आई और 13,273 लॉट के कारोबार में यह 61,975 रुपये प्रति 10 ग्राम पर लगभग स्थिर रहा।
शुक्रवार को चांदी की कीमत 243 रुपये गिरकर 70,026 रुपये प्रति किलोग्राम हो रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 21,325 लॉट के कारोबार में 243 रुपये या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,026 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।