Move to Jagran APP

Gold-Silver Price Today: डिमांड हुई कम तो गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में आई नरमी, चेक करें अपने शहर के लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Latest Price बाजार में सोने और चांदी की मांग में नरमी देखने को मिली है। इसका असर गोल्ड और सिल्वर की कीमतों पर देखने को मिली है। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में कमी देखने को मिली है। अगर आप गोल्ड या सिल्वर की ज्वेलरी खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको लेटेस्ट रेट जरूर चेक करना चाहिए।

By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 04 Dec 2023 03:57 PM (IST)
Hero Image
कम हुई डिमांड के बाद गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में आई नरमी
 एजेंसी, नई दिल्ली। कारोबारी दिनों में गोल्ड और सिल्वर की कीमत अपडेट होती है। सोमवार 4 दिसंबर 2023 को गोल्ड की कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है। अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको अपने शहर के लेटेस्ट रेट जरूर चेक करना चाहिए।

सस्ता हुआ गोल्ड

मवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 32 रुपये गिरकर 63,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 96 लॉट के कारोबार में 32 रुपये या 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 63,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,085 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

लुढ़क गई चांदी

सोमवार को चांदी की कीमत 446 रुपये गिरकर 76,147 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 174 लॉट के कारोबार में 446 रुपये या 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,147 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.54 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

क्या है आपके शहर में गोल्ड की कीमत

गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें कुछ इस प्रकार हैं:

  • दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,350 रुपये है।
  • मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,200 रुपये है।
  • कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,2010 रुपये है।
  • चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 65,180 रुपये है।
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,200 रुपये है।
  • हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,200 रुपये है।
  • चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,350 रुपये है।
  • जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 64,350 रुपये है।
  • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 64,250 रुपये है।
  • लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 64,350 रुपये है।
यह भी पढ़ें- Password है Internet Banking का सुरक्षा कवच, नेट बैंकिंग को ज्यादा सिक्योर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स