Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gold Price Today: सोने की कीमत में फिर आई गिरावट, जानिए क्या है गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट्स

Gold Price Today अंतररारष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबारी सत्र में सोने का दाम 0.17 प्रतिशत गिरकर 1828.40 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं चांदी का रेट 0.48 प्रतिशत गिरकर 21.28 डॉलर प्रति औंस हो गया है। स्पॉट पर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है। (फोटो - जागरण फाइल)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 04 Oct 2023 04:17 PM (IST)
Hero Image
Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में कमी देखी गई है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमत में बुधवार को गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट के सोने की कीमत 10 रुपये कम होकर 57,370 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। 22 कैरेट के सोने का भाव 52,590 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चांदी की कीमत 300 रुपये प्रति किलो कम होकर 70,700 रुपये प्रति किलो हो गई है।

दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने की कीमत

  • दिल्ली: 24 कैरेट 57,530 रुपये और 22 कैरेट 52,750 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • मुंबई: 24 कैरेट 57,370 रुपये और 22 कैरेट 52,590 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • कोलकाता: 24 कैरेट 57,370 रुपये और 22 कैरेट 52,590 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • चेन्नई: 24 कैरेट 57,650 रुपये और 22 कैरेट 52,850 रुपये प्रति 10 ग्राम।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी कीमत

अंतररारष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबारी सत्र में सोने का दाम 0.17 प्रतिशत गिरकर 1828.40 डॉलर प्रति औंस हो गया है। वहीं, चांदी का रेट 0.48 प्रतिशत गिरकर 21.28 डॉलर प्रति औंस हो गया है। अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरें बढ़ाने के कारण सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में से 70 डॉलर तक कम हो गई है।

वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमत

वायदा बाजार में सोने की कीमत में भी गिरावट हुई है। दिसंबर डिलीवरी के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 89 रुपये या 0.16 प्रतिशत कम होकर 56,838 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है। एमसीएक्स पर आज सोने में 15,663 लॉट्स में कारोबार हुआ है।

चांदी की कीमत में भी 128 रुपये की गिरावट एमसीएक्स के दिसंबर डिलीवरी के कॉन्ट्रैक्ट में देखने को मिली है। इस कारण चांदी का रेट 67,266 रुपये प्रति किलो हो गया है। चांदी में 29,024 लॉट्स का कारोबार हुआ है।