Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gold Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी के रेट में जबरदस्त गिरावट, यहां है सबसे कम दाम

Gold Silver Price Today गुरुवार को कई शहरों में सोने के दाम में कमी आई है। चांदी के दाम में भी जबरदस्त गिरावट देखी गई। अगर आप सोने के गहने खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो अपने शहर का रेट यहां चेक कर लें।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Thu, 17 Nov 2022 06:04 PM (IST)
Hero Image
Gold Silver Price Today: Check rates in Delhi Noida Lucknow Mumbai Kolkata

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold Silver Price Today: गुरुवार को सोने और चांदी दोनों के दाम में तेज गिरावट दर्ज की गई। कमजोर मांग के चलते सटोरियों ने अपने सौदों की संख्या कम कर दी, जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 102 रुपये की गिरावट के साथ 52,960 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 102 रुपये या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 6,290 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण प्रतिभागियों द्वारा सौदों में कमी करना बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 1,772.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

चांदी वायदा भी कमजोर

चांदी वायदा 283 रुपये की गिरावट के साथ 61,714 रुपये प्रति किग्रा रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का दिसंबर डिलीवरी का अनुबंध 283 रुपये या 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,714 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया, जिसमें 13,390 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 21.28 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

सर्राफा बाजार में सोने और चांदी का रेट

कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना 161 रुपये की गिरावट के साथ 53,235 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 53,396 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। उधर चांदी भी 1,111 रुपये की गिरावट के साथ 61,958 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

मोतीलाल ओसवाल में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वीपी नवनीत दमानी ने कहा कि नवीनतम भू-राजनीतिक चिंताओं से सुरक्षित-हेवन समझे जाने सोने की मांग में कमी आई। उम्मीद है कि आने वाले महीनों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व दरों में बढ़ोतरी पर कम आक्रामक होगा।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,770.5 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 21.32 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़ों के बाद यूएस बॉन्ड यील्ड में उछाल के बाद COMEX गोल्ड में गिरावट आई।

आज क्या है सोने का रेट

Today Gold Silver Rates: गुड रिटर्न के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमत इस तरह हैं-

  • दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 52,510 रुपये है।
  • मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 52,360 पर बिक रहा है।
  • लखनऊ में 24 कैटेट 10 ग्राम सोने का रेट 52,510 रुपये है।
  • जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 52,510 रुपये में बिक रहा है।
  • पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 52,390 रुपये है।
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम 52,410 रुपये का है।
  • कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 52,360 रुपये है।

ये भी पढ़ें-

Gold Price Today: एक महीने में सबसे अधिक महंगा होने के बाद आज क्या है सोने की कीमत? चेक करें नए रेट

Gold Price Today: तीन दिन में ताबड़तोड़ बढ़ा रेट, लेकिन यहां मिल रहा है सबसे सस्ता सोना