Move to Jagran APP

Gold-Silver Price Today: आसमान छू रहा है सोने का दाम, 70,000 रुपये के पास पहुंचा 10 ग्राम गोल्ड

Gold-Silver Price Today सोने खरीदने वालों के लिए बता दें कि आज फिर से सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आज सोने की कीमतों में 830 रुपये का उछाल देखने को मिला है। इस तेजी के बाद 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 69200 रुपये हो गई है। राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की नई कीमतें जारी हो गई है।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 03 Apr 2024 04:50 PM (IST)
Hero Image
आसमान छू रहा है सोने का दाम
पीटीआई, नई दिल्ली। आज भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। लगातार सोने की कीमतों में तेजी आई है। सोना खरीदने वाले अब कीमतों में नरमी का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि इस साल 10 ग्राम सोना 80,000 रुपये तक पहुंच सकता है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतें 830 रुपये उछलकर 69,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गईं। इस सप्ताह में यह दूसरी बार है जब सोने की कीमतें सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंची हैं। पिछले कारोबार में सोना 68,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

चांदी की कीमतें भी 1,700 रुपये बढ़कर 80,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। पिछले बंद में यह 79,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा

विदेशी बाजारों में तेजी का रुख अपनाते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 830 रुपये बढ़कर 69,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं। शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतें 2,300 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के पार जाने के साथ एक और सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई, जबकि एमसीएक्स पर वायदा लगभग 69,500 रुपये तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana 17 Installment का लाभ पाने के लिए तुरंत करें ये काम, वरना हाथ में नहीं आएगी किस्त की राशि

वैश्विक बाजार में सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में COMEX पर सोना हाजिर 2,275 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 20 अमेरिकी डॉलर अधिक है।

इसके अलावा चांदी भी बढ़त के साथ 26.25 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। पिछले सत्र में यह 25.55 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें- RBI MPC Meeting आज से हो गई शुरू, इस दिन होगा बैठक में लिए गए फैसलों का एलान