Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gold Silver Price Today: सोने की चमक बरकरार; चांदी में 496 रुपये की तेजी, क्या है आज का नया रेट

Gold Silver Price Today मजबूत मांग के कारण ताजा सौदों में लिवाली हुई और इसके चलते शुक्रवार को सोना की कीमत में उछाल आया। चांदी की कीमत में भी तेजी देखी गई। यह 53429 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Fri, 02 Sep 2022 03:58 PM (IST)
Hero Image
Gold Silver Price Today, check latest rates here

नई दिल्ली, एजेंसी। Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में तेजी और रुपये में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को सोना 47 रुपये की तेजी के साथ 50,729 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 50,682 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी की कीमत (Silver Price) में भी उछाल आया और यह 496 रुपये की तेजी के साथ 53,429 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले कारोबार में चांदी का रेट में 52,933 रुपये प्रति किलोग्राम था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,702 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 17.96 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि सोने की कीमतों में मजबूती के साथ COMEX पर शुक्रवार को 0.42 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हुआ और यह 1,702 डॉलर प्रति औंस पर था।

वायदा बाजार में सोना

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोना 193 रुपये की तेजी के साथ 50,263 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 193 रुपये या 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,263 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जिसमें 12,394 लॉट के लिए कारोबार हुआ। प्रतिभागियों की ताजा मांग से सोने की कीमतों में तेजी आई। उधर वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 1,714.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी

मजबूत हाजिर मांग के चलते वायदा कारोबार में शुक्रवार को चांदी की कीमत 457 रुपये की तेजी के साथ 52,180 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का सितंबर डिलीवरी का अनुबंध 457 रुपये या 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,180 रुपये प्रति किलो हो गया। चांदी की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण सकारात्मक घरेलू रुख के बीच ताजा सौदों की लिवाली थी। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 17.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।