Gold- Silver Price Today: सोना हुआ महंगा तो चांदी हुई सस्ती, खरीदारी से पहले चेक करें नए दाम
सोना-चांदी के नए भाव जारी हो गए हैं। आज जहां एक ओर सोने की वायदा कीमत में बढ़ोतरी रही तो वहीं चांदी की वायदा कीमत में गिरावट दर्ज हुई है। सोमवार को सोने की कीमत 170 रुपये उछलकर 62048 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी की कीमत सोमवार के कारोबारी दिन 569 रुपये गिरकर 71543 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी।
एजेंसी, नई दिल्ली। सोना-चांदी के नए भाव जारी हो गए हैं। सोने की कीमत में उछाल दर्ज हुआ है। वहीं, चांदी पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले आज सस्ती हो गई है।
आज जहां एक ओर सोने की वायदा कीमत में बढ़ोतरी रही तो वहीं चांदी की वायदा कीमत में गिरावट दर्ज हुई है।
सोना 250 रुपये चढ़ा; चांदी 500 रुपए लुढ़की
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने की कीमत 250 रुपये चढ़कर 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी दिन सोना 62,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, "विदेशी बाजारों से सकारात्मक रुख लेते हुए दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 250 रुपये बढ़कर 62,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं।"अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,020 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 7 अमेरिकी डॉलर अधिक है।
हालांकि, चांदी गिरावट के साथ 23.09 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर थी, जबकि पिछले कारोबार में यह 23.39 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। आज के कारोबारी दिन चांदी 500 रुपये टूटकर 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
सोने की वायदा कीमत में उछाल
सोमवार को सोने की कीमत 170 रुपये उछलकर 62,048 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 170 रुपये या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 62,048 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 13,340 लॉट का कारोबार हुआ।वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना वायदा 0.38 प्रतिशत बढ़कर 2,031.70 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस हो गया।चांदी की वायदा कीमत में गिरावट
चांदी की कीमत सोमवार को 569 रुपये गिरकर 71,543 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मार्च डिलीवरी के लिए चांदी अनुबंध 569 रुपये या 0.79 प्रतिशत गिरकर 71,543 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया, जिसमें 21,616 लॉट का कारोबार हुआ।वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23.18 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। ये भी पढ़ेंः 22 फरवरी को खुलेगा GPT Healthcare का IPO, प्राइस बैंड 177-186 रुपये प्रति शेयर हुआ तयगुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक आज सोना-चांदी के रेट्स-
- दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,820 रुपये है।
- मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,670 रुपये है।
- कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,670 रुपये है।
- चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,270 रुपये है।
- बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,670 रुपये है।
- हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,670 रुपये है।
- चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,820 रुपये है।
- जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,820 रुपये है।
- पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 62,720 रुपये है।
- लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,820 रुपये है