Gold Silver Price Today: सोना-चांदी के दाम में फिर आई तेजी, तुरंत चेक करें आज का ताजा भाव
Gold Silver Price Today 24 कैरेट सोना का भाव 440 रुपये बढ़कर 60930 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा गया है। एक किलो चांदी की कीमत 4200 रुपये की तेजी आई है। वायदा बाजार में सोना के भाव में बढ़त देखने को मिली है। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 31 May 2023 02:50 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोना-चांदी की कीमत में बुधवार को तेजी देखने को मिली है। आज 24 कैरेट के 10 ग्राम सोना की कीमत 440 रुपये बढ़कर 60,930 रुपये हो गई है। कल इसका भाव 60,490 रुपये पर था। इसके साथ 22 कैरेट सोने के भाव में भी तेजी आई है और 400 रुपये बढ़कर 55,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है।
चांदी में तेजी देख गई है और एक किलो चांदी की कीमत 4,200 रुपये बढ़कर 76,800 रुपये पहुंच गई है। एक दिन पहले चांदी की कीमत 72,600 रुपये प्रति किलो थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी का भाव
घरेलू बाजार में सोना के भाव में तेजी देखने को मिल रही है, लेकिन अतंरराष्ट्रीय स्तर पर इसमें गिरावट बनी हुई है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सोना का भाव 0.05 प्रतिशत गिरकर 1976.20 डॉलर प्रति औंस पर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना की कीमत में गिरावट आने की वजह डॉलर इंडेक्स में तेजी को माना जा रहा है। यह फिलहाल 104 के आसपास है। दूसरी तरफ चांदी 0.86 प्रतिशत बढ़कर 23.44 डॉलर प्रति औंस पर है।