Diwali 2024: आपका मोबाइल बनेगा टेस्टिंग डिवाइस, आसानी से हो जाएगा नकली सोना-चांदी की पहचान
Dhanteras 2024 आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। सोने-चांदी की खरीदारी में तेजी आने के कारण कई लोग इस मौके पर नकली गोल्ड बेच देते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप अपने मोबाइल फोन के जरिये कैसे गोल्ट की प्योरिटी चेक कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। फेस्टिवल सीजन के बाद वेडिंग सीजन आ जाएगा। इन सीजन में गोल्ड-सिल्वर की डिमांड ज्यादा हो जाती है। आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दिन सोना-चांदी खरदीना शुभ माना जाता है। आज कई ज्वैलर्स शॉप पर आपको भीड़ देखने को मिलेगी। इस भीड़ का मौका उठाकर कई सुनार नकली सोना-चांदी बेच रहे है। इस तरह की धोखाधड़ी से बचना बेहद जरूरी है।
अगर आपको ज्वैलरी की प्योरिटी को लेकर कोई संदेह है तो आपको शुद्धता की जांच अवश्य करवाना चाहिए। आप अपने मोबाइल फोन से भी इसकी प्योरिटी चेक करवा सकते हैं।
मोबाइल से कैसे करें चेक
आपको अपने स्मार्ट मोबाइल फोन में BIS का ऐप इंस्टॉल करना है। इसके बाद इस ऐप में एक्यूआईडी (AQUID) नंबर दर्ज करना है। यह नंबर आपके ज्वैलरी पर लिखा होता है। नंबर दर्ज करने के बाद सबमिट करें और फिर आपको रिजल्ट में पता चल जाएगा कि जो ज्वैलरी है वो असली है या नकली। BIS एक सरकारी संस्थान है। इसके ऑफिशिल वेबसाइट (www.bis.gov.in) पर आपको हॉलमार्किंग से जुड़ी सभी डिटेल्स आसानी से मिल जाएगी।कितने तरीके से होती हैं सोने की जांच
किसी भी गोल्ड ज्वैलरी की जांच दो तरीके से होती है। एक स्किन टेस्ट होता है और दूसरा मेल्ट टेस्ट होता है। अगर आपके पास 22 कैरेट की गोल्ड ज्वैलरी है तो उसके स्किन और टांके दोनों में 91.6 फीसदी प्योर गोल्ड होगा। अगर इन दोनों के बीच में कोई अंतर होता है तो इसका मतलब है कि सोने में मिलावट किया गया है।नकली पाया सोना
अगर कभी भी कोई गोल्ड ज्वैलरी नकली पाई जाती है तो कस्टमर मुआवजे के लिए क्लेम कर सकता है। BIS के नियमों के मुताबिक शुद्धता में कोई कमी आने पर ज्वैलर्स को गहनों की कीमत का दोगुना अमाउंट और साथ ही टेस्ट चार्ज भी देना होता है।यह भी पढ़ें: Diwali 2024: धनतेरस पर सोना खरीदने का बना रहे मन? इन बातों का जरूर रखें ध्यान