Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gold Silver Price: नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सोने का भाव, जानिए कहां कितना है रेट

Gold Silver Rate Today सोने की कीमत में तेजी जारी है। आज सोने का भाव नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। हालांकि चांदी की कीमत में मामूली गिरावट बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव 2000 डॉलर प्रति औंस के नीचे है। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Wed, 24 May 2023 04:54 PM (IST)
Hero Image
Gold Silver Rate Today 24 May 2023

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Gold Silver Price Today: सोना की कीमत में बुधावार को तेजी का रुखा देखने को मिला। 24 कैरेट के 10 ग्राम सोना की कीमत 260 रुपये बढ़कर 61,360 रुपये हो गई। कल 24 कैरेट के 10 ग्राम सोना का भाव 61,100 रुपये था। डॉलर के कमजोर बने रहने के कारण सोना का भाव 60,000 रुपये के ऊपर बना हुआ है।

चांदी के भाव में हल्की गिरावट आज दर्ज की गई है। एक किलो चांदी की कीमत 450 रुपये गिरकर 74,050 रुपये पर पहुंच गई है, जबकि कल चांदी का भाव 74,500 रुपये प्रति किलो था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या है सोने की कीमत?

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना फिलहाल 2000 डॉलर प्रति ऑन्स से नीचे बना हुआ है। हालांकि आज इसमें हल्की गिरावट देखने को मिली है और यह गिरावट 1992.96 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी का भाव 23.505 डॉलर है।

वायदा बाजार में क्या है सोने का भाव?

वायदा बाजार में आज सोना का भाव 29 रुपये गिरकर 60,168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। बाजार में भाग लेने वाले व्यापारियों की ओर से बताया गया कि पॉजिशन में कमी आने के कारण सोने की कीमत गिरी है। 10 ग्राम सोने का टर्नओवर 7,927 लॉट्स रहा था।

वायादा बाजार में क्या है चांदी का भाव

वायादा बाजार में आज चांदी के भाव में भी गिरावट आई है। एमसीएक्स पर चांदी 363 रुपये गिरकर 71,801 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। आज चांदी में टर्नओवर करीब 13,662 लॉट्स का रहा है।

बता दें, 2000 के नोट बंद करने के एलान के बाद बाजार में ग्राहकों की ओर से सोने खरीदने को लेकर कोई भी हड़बड़ी नहीं है और कामकाज सामान्य बना हुआ है। ग्राहक भी सही रेट देकर बिल के साथ सोना खरीदना पसंद कर रहे हैं।