Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Gold Silver Price: लगातार चौथे दिन चमकी चांदी, सोने की कीमत में भी आया उछाल; जानिए ताजा-तरीन दाम

लगातार चौथे दिन बढ़त को जारी रखते हुए चांदी की कीमत 1400 रुपये बढ़कर 93700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 800 रुपये बढ़कर 73350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स में हाजिर सोना पिछले बंद से 28 डॉलर ऊपर 2360 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

By Agency Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 21 Jun 2024 05:59 PM (IST)
Hero Image
सोने-चांदी के दाम में फिर बढ़ोतरी हुई है।

पीटीआई, नई दिल्ली। HDFC Securities के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 800 रुपये बढ़कर 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, लगातार चौथे दिन बढ़त को जारी रखते हुए चांदी की कीमतें भी 1,400 रुपये बढ़कर 93,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।

Gold-Silver के लेटेस्ट प्राइस 

पिछले सत्र में गोल्ड 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। लगातार चौथे दिन बढ़त को जारी रखते हुए चांदी की कीमतें भी 1,400 रुपये बढ़कर 93,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। गुरुवार को यह 92,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा-

दिल्ली के बाजारों में, हाजिर सोने की कीमतें (24 कैरेट) पिछले बंद से 800 रुपये की तेजी के साथ 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- Kia India का अर्धसैनिक और केंद्रीय पुलिस फोर्स को तोहफा! अब कम दाम में खरीद सकेंगे Seltos और Sonet जैसी गाड़ियां

ग्लोबल मार्केट में भी उछाल 

वैश्विक बाजारों में कॉमेक्स में हाजिर सोना पिछले बंद से 28 डॉलर ऊपर 2,360 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। गांधी ने कहा कि अमेरिका में उम्मीद से कमजोर मैक्रो डेटा के कारण शुक्रवार को सोने में उछाल आया, जिससे संभावना बढ़ गई है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व 2024 में कम से कम दो बार ब्याज दरों में कटौती करेगा। चांदी भी 30.40 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। गुरुवार को यह 30.15 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

विश्लेषकों ने क्या कहा? 

ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च (कमोडिटी और करेंसी) के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा कि सोने में स्थिर से सकारात्मक कारोबार हो रहा है, क्योंकि जोखिम वाली संपत्तियों में बिकवाली ने व्यापारियों/निवेशकों को सुरक्षित निवेश वाले बुलियन की ओर धकेल दिया है।

एबन्स होल्डिंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता के अनुसार, व्यापारी शुक्रवार को बाद में जारी होने वाले यूके, यूरोप और अमेरिका के मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई और सर्विसेज पीएमआई सहित आगामी डेटा का इंतजार करेंगे। मेहता ने कहा कि व्यापारी अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सदस्यों के किसी भी बयान और भू-राजनीतिक मोर्चे पर विकास पर भी नजर रखेंगे।

यह भी पढ़ें- YouTuber को भारी पड़ गई सोशल मीडिया पर हवाबाजी! कार को बनाया स्वीमिंग पूल, अब जिंदगी भर नहीं चला पाएगा गाड़ी