Gold Silver Price: सोने में आई चमक, वहीं चांदी हुई सस्ती; जाने गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट प्राइस
पिछले सत्र में गोल्ड की कीमत 75700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। लगातार छठे सत्र में बढ़त दर्ज करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 76400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। विदेशी बाजार में कॉमेक्स सोना 6.90 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ 2466.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
पीटीआई, नई दिल्ली। स्थानीय बाजार में गुरुवार को ताजा घरेलू मांग के साथ-साथ रुपये में गिरावट के कारण सोना 700 रुपये बढ़कर 76,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, चांदी की कीमत पिछले सत्र के 94,400 रुपये प्रति किलोग्राम से 400 रुपये घटकर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
Gold-Silver के लेटेस्ट प्राइस
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, पिछले सत्र में गोल्ड की कीमत 75,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। लगातार छठे सत्र में बढ़त दर्ज करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 700 रुपये बढ़कर 76,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 750 रुपये बढ़कर 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि, चांदी की कीमत पिछले सत्र के 94,400 रुपये प्रति किलोग्राम से 400 रुपये घटकर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
यह भी पढे़ं- Budget Expectations 2024: हरित आवास के जरिए किफायती जीवनशैली को मिलेगा बढ़ावा, हो सकते हैं ये एलान
संघ ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत खरीदारी के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई। रुपये में कमजोरी से भी गोल्ड की कीमतें बढ़ी हैं। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ 83.64 (अनंतिम) के अपने सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर बंद हुआ। मुहर्रम के अवसर पर बुधवार को कमोडिटी बाजार बंद रहे।