अप्रैल के वस्तु निर्यात में 12.69 फीसद की गिरावट, लेकिन सेवा निर्यात में बढ़ोतरी जारी
इस प्रकार वस्तु व सेवा के कुल निर्यात में पिछले साल अप्रैल के मुकाबले दो फीसद की बढ़ोतरी रही। अप्रैल महीने में वस्तुओं के आयात में 14.06 फीसद की गिरावट से वस्तु व सेवा का कुल व्यापार घाटा पिछले 21 माह के न्यूनतम स्तर पर आ गया।
By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh RajputUpdated: Mon, 15 May 2023 10:30 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। वस्तु निर्यात में गिरावट का दौर जारी है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले महीने अप्रैल में वस्तु के निर्यात में पिछले साल अप्रैल के मुकाबले 12.69 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी तरफ, सेवा निर्यात में पहले की तरह बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है और अप्रैल में सेवा निर्यात में पिछले साल अप्रैल के मुकाबले 25 फीसद की बढ़ोतरी रही।
वस्तु के आयात में भी 14.06 फीसद की गिरावट
इस प्रकार वस्तु व सेवा के कुल निर्यात में पिछले साल अप्रैल के मुकाबले दो फीसद की बढ़ोतरी रही। अप्रैल महीने में वस्तुओं के आयात में 14.06 फीसद की गिरावट से वस्तु व सेवा का कुल व्यापार घाटा पिछले 21 माह के न्यूनतम स्तर पर आ गया। विदेश व्यापार महानिदेशक संतोष कुमार सारंगी ने बताया कि अमेरिका व यूरोप दोनों जगहों पर वस्तुओं की मांग में कमी है।