Google For India 2023: लोन लेना होगा अब और भी आसान, गूगल ने रिटेल लोन बिजनेस में की एंट्री
Google For India 2023 गूगल की मोबाइल पेमेंट सर्विस गूगल पे (Google Pay) ने व्यापारियों के लिए क्रेडिट लाइन सक्षम कर दी है। कंपनी ने गुरुवार को ePayLater के सात अपनी साझेदारी को लेकर जानकारी दी है। गूगल के इस फैसले के बाद व्यापारियों को उनकी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने में बड़ी मदद मिलेगी।
छोटे व्यवसायों की लोन जरूरतें होंगी पूरी
यूपीआई के जरिए इन बैंकों से मिलेगा लोन
When we talk about credit, the ease of accessing and using money is just as important as the credit itself.
In addition to RuPay on UPI as a credit offering by PSPs @HDFC_Bank and @ICICIBank, we are also launching credit lines from banks on UPI via @ICICIBank.#GoogleForIndia pic.twitter.com/1ShMuH9Thz
— Google India (@GoogleIndia) October 19, 2023
30 हजार से कम आय वालों को मिला लोन
गूगल पे पर क्रेडिट प्रोडक्ट को लेकर अच्छे रिजल्ट सामने आए हैं। गूगल पे के जरिए आधे से ज्यादा लोन उन लोगों को दिए गए हैं, जिनकी मासिक आय 30 हजार रुपये से कम रही है। लोन लेने वाले उधारकर्ताओं में अधिकांश टियर 2 शहरों और उससे आगे के हैं।Early results with credit products on Google Pay have been encouraging, with half of the loans disbursed through Google Pay to borrowers with less than 30,000 rupees of monthly income, a vast majority of which belong to tier 2 towns and beyond.#GoogleForIndia @kenghe pic.twitter.com/Fl0alUq6Pz
— Google India (@GoogleIndia) October 19, 2023