Move to Jagran APP

Google Pay की पेमेंट के लिए यूज करें RuPay Credit Card, जानिए लिंक करने का पूरा प्रोसेस

अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं है तब भी आप गूगल पे के जरिये यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ट को गूगल पे से लिंक करना होगा। आइए जानते हैं कि रुपे क्रेडिट कार्ड को गूगल पे से कैसे लिंक करें...

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 05 Jun 2023 06:30 PM (IST)
Hero Image
How to add Rupay Credit card in Google Pay?
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। गूगल पे (Google Pay) ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay credit card) आधारित यूपीआई (UPI) पेमेंट की सुविध शुरू की है। इस नई सुविधा में अब यूजर्स भी क्रेडिट कार्ड के जरिये पेमेंट कर सकते हैं।

इससे पहले आप गूगल पे से सिर्फ डेबिट कार्ड से ही पेमेंट कर सकते हैं। गूगल पे ने ये सुविधा National Payments Corporation of India (NCPI) की साझेदारी से यूजर्स के लिए जारी कर दिया है।

कैसे मिलेगी गूगल-पे पर यूपीआई सुविधा?

गूगल पे पर क्रेडिट कार्ड के पेमेंट से ग्राहकों कई तरह की सुविधा मिलेगी। वो अब आसानी से किसी भी मर्जेंट को पेमेंट कर सकते हैं। डेबिट कार्ड से होने वाली पेमेंट पर एक शर्त होती थी कि पेमेंट तभी होगी जब आपके अकाउंट में पैसे होंगे। अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं होते है तब आप पेमेंट नहीं कर सकते हैं। लेकिन नए अपडेट के बाद आप कभी भी पेमेंट कर सकते हैं, यानी कि अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं है तब भी आप क्रेडिट कार्ड के जरिये पेमेंट कर सकते हैं। आपकी पेमेंट अमाउंट आपके क्रेडिट कार्ड में जुड़ जाता है।

फिलहाल, गूगल पे से आप कुछ ही बैंक के क्रेडिट कार्ड से यूपीआई कर सकते हैं। इनमें एक्सिस बैंक (Axis Bank), बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), कैनरा बैंक (Canara Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इंडियन बैंक (Indian Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( Union Bank of India) शामिल है। यानी कि अगर आपके पास इन बैंक के क्रेडिट कार्ड हैं तो आप गूगल पे कर सकते हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में बाकी बैंकों के क्रेडिट कार्ड में बी ये सुविधा मिलेगी। अगर आप रुपे क्रेडिट कार्ड यूजर्स हैं, तब आपको तुरंत अपना क्रेडिट कार्ड गूगल पे ऐप से लिंक कर लेना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड को कैसे लिंक करें गूगल पे से?

  • पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल पे ऐप को ओपन करना है।
  • इसके बाद आप गूगल पे के होम पेज के कॉर्नर पर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको बैंक अकाउंट, रुपे क्रेडिट कार्ड और पे बिजनेस के ऑप्शन दिखेगा, जिसमें से आपको रुपे क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन सिलेक्ट करना है।
  • अब आप अपने बैंक के ऑप्शन को चुनेंगे।
  • इसके बाद आपको कुछ डिटेल्स जैसे कार्ड का आखिरी 6 डिजिट, कार्ड का एक्सपायरी और पिन डाल कर सबमिट करना है। अब आपका क्रेडिट कार्ड गूगल पे से लिंक हो जाएगा।
  • अब आप यूपीआई पेमेंट के लिए गूगल पे में जाकर अपने रुपे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं।