Online Fake Review डालना अब पड़ेगा ई-कॉमर्स कंपनियों को भारी, सरकार ने लागू की फेक रिव्यू के लिए नई गाइडलांइस
Online Fake Review सरकार ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर होने वाले फेक रिव्यू को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है। फेक रिव्यू को रोकने के लिए नई गाइडलांइस को आज से लागू कर दिया है। इसे एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Fri, 25 Nov 2022 06:11 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards-BIS) की ओर से जारी ऑनलाइन रिव्यू की गाइडलाइंस आज से प्रभावी हो गई हैं। नई गाइडलाइंस के मुताबिक, ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों को इस बात को पुख्ता करना होगा कि उनकी वेबसाइट ओर मौजूद किसी भी प्रोडक्ट का ऑनलाइन रिव्यू असली है और रेटिंग भी ठीक है।
सरकार की इस कोशिश को ऑनलाइन फर्जी रिव्यू रोकने के तौर पर देखा जा रहा है। जब से ऑनलाइन शॉपिंग करने चलन बढ़ा है, तब से बड़ी संख्या में उपभोक्ता के वस्तु खरीदने के मत को प्रभावित करने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों की ओर से फर्जी रिव्यू का सिस्टम चलाया जा रहा है।
इन कंपनियों को होगा फायदा
सरकार की ओर से इन गाइडलाइंस से अच्छी सेवा और उत्पाद बेचने वाली कंपनियों को लाभ होगा। वहीं, उपभक्ताओं को ठगने वालों को नियंत्रण करने में मदद मिलेगी। बता दें, सरकार ने ये गाइडलाइंस सभी पक्षकारों से बातचीत करने के बाद बनाई है।