Move to Jagran APP

सरकार दे रही स्टार्टअप्स को फलने-फूलने का मौका, युवाओं के पास अच्छा करने के बहुत विकल्प- विजय शेखर शर्मा

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई से मिली सीख के बारे में बात करते हुए विजय शेखर शर्मा ने माना कि व्यक्तिगत स्तर पर यह एक भावनात्मक झटका था। जबकि पेशेवर तौर पर यह जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से पूरा करने का सबक था। उन्होंने कहा कि हमें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था और इसका कोई रहस्य नहीं है।

By Agency Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 06 Jul 2024 09:32 PM (IST)
Hero Image
सरकार ने स्टार्टअप को मुख्यधारा में लाकर उनके लिए सचमुच स्वर्णकाल की शुरुआत कर दी है।
पीटीआई, नई दिल्ली। ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने शनिवार को कहा कि सरकार ने स्टार्टअप को मुख्यधारा में लाकर उनके लिए सचमुच स्वर्णकाल की शुरुआत कर दी है। एक कार्यक्रम में शर्मा ने कहा कि यह उन दिनों के मुकाबले एक आश्चर्यजनक बदलाव है, जब स्टार्टअप को करियर की तरह अपनाने में सबसे निचले पायदान पर रखा जाता था।

मुश्किल वक्त पर की बात

पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर आरबीआई की कार्रवाई से मिली सीख के बारे में बात करते हुए विजय शेखर शर्मा ने माना कि व्यक्तिगत स्तर पर यह एक भावनात्मक झटका था। जबकि पेशेवर तौर पर यह जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से पूरा करने का सबक था। उन्होंने कहा कि हमें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था और इसका कोई रहस्य नहीं है।

हमारे पास जिम्मेदारियां थीं, हमें उन्हें और बेहतर ढंग से पूरा करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वे पेटीएम को 100 अरब डॉलर की कंपनी और वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- ग्रामीण क्षेत्रों से FMCG कंपनियों को उम्मीदें, वित्त वर्ष में 7-9 प्रतिशत रह सकती है राजस्व में वृद्धि