Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सरकार ने UAE से रियायती दर पर 160 टन सोने के आयात की अधिसूचना जारी की, व्यापार समझौते के तहत हुआ ऐसा

समझौते के तहत भारत ने टैरिफ दर कोटा (टीआरक्यू) के तहत एक प्रतिशत टैरिफ रियायत के साथ यूएई से सालाना 200 मीट्रिक टन तक सोना आयात करने पर सहमति व्यक्त की। अधिकारी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में भारत ने 140 टन और 2024-25 के लिए 160 टन अधिसूचित किया था। थिंक टैंक जीटीआरआई ने जून में अपनी रिपोर्ट में कहा था

By Agency Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 27 Aug 2024 09:53 PM (IST)
Hero Image
अप्रैल-जुलाई 2024-25 के दौरान 4.23 प्रतिशत घटकर 12.64 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया।

पीटीआई, नई दिल्ली। सरकार ने भारत-यूएई मुक्त व्यापार समझौते के तहत 2024-25 के लिए यूएई से रियायती दर पर निर्माताओं और व्यापारियों द्वारा 160 टन तक सोने के आयात को अधिसूचित किया है, मंगलवार को एक अधिकारी ने कहा। व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (सीईपीए) के रूप में आधिकारिक तौर पर करार दिया गया यह समझौता 1 मई, 2022 को लागू हुआ।

समझौते के तहत, भारत ने टैरिफ दर कोटा (टीआरक्यू) के तहत एक प्रतिशत टैरिफ रियायत के साथ यूएई से सालाना 200 मीट्रिक टन तक सोना आयात करने पर सहमति व्यक्त की। अधिकारी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में भारत ने 140 टन और 2024-25 के लिए 160 टन अधिसूचित किया था। थिंक टैंक जीटीआरआई ने जून में अपनी रिपोर्ट में कहा था कि यूएई से भारत का सोने का आयात वित्त वर्ष 23 में 3 बिलियन अमरीकी डॉलर से 147.6 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 7.6 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया।

इसने समझौते की समीक्षा की मांग की है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण भारत का सोना आयात, जिसका देश के चालू खाता घाटे (सीएडी) पर असर पड़ता है, अप्रैल-जुलाई 2024-25 के दौरान 4.23 प्रतिशत घटकर 12.64 बिलियन अमेरिकी डॉलर रह गया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण भारत का सोना आयात, जिसका देश के चालू खाता घाटे (सीएडी) पर असर पड़ता है, अप्रैल-जुलाई 2024-25 के दौरान 4.23 प्रतिशत घटकर 12.64 बिलियन अमरीकी डॉलर रह गया।

सरकार ने बजट में सोने और चांदी पर सीमा शुल्क को 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है। 2023-24 में भारत का सोने का आयात 30 प्रतिशत बढ़कर 45.54 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया। स्विटजरलैंड सोने के आयात का सबसे बड़ा स्रोत है, जिसकी हिस्सेदारी लगभग 40 प्रतिशत है, इसके बाद यूएई (16 प्रतिशत से अधिक) और दक्षिण अफ्रीका (लगभग 10 प्रतिशत) का स्थान है। देश के कुल आयात में कीमती धातु का हिस्सा 5 प्रतिशत से अधिक है।