Move to Jagran APP

दिल्ली के बाद अब इन शहरों में मिलेगा सरकार का सस्ता AC, सालाना आपकी होगी इतने की बचत

सरकारी कंपनी एनर्जी इफिसिएन्सी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) ने दिल्ली-एनसीआर के बाद अब 6 और शहरों में सस्ता AC बेचने की घोषणा की है।

By Pawan JayaswalEdited By: Updated: Fri, 09 Aug 2019 08:12 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली के बाद अब इन शहरों में मिलेगा सरकार का सस्ता AC, सालाना आपकी होगी इतने की बचत
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कीमत ज्यादा होने से एसी नहीं खरीद पा रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी है। अब सरकारी कंपनी के सस्ते एसी की पहुंच ज्यादा लोगों तक होने जा रही है। सरकारी कंपनी एनर्जी इफिसिएन्सी सर्विसेज लिमिटेड (EESL) ने दिल्ली-एनसीआर के बाद अब 6 और शहरों में सस्ता एसी बेचने की घोषणा की है। ईईएसएल लोगों को तुलनात्मक रुप से सस्ता और कम बिजली खपत वाला एयर कंडिशनर मुहैया कराती है। कंपनी ने ट्वीट कर कहा है कि उसका एसी अब मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई और जयपुर में भी उपलब्ध है।

50 हजार एसी की होगी सप्लाई

इस सुपर एफिशिएंट एसी की लॉन्चिंग जुलाई में हुई थी, जिसके बाद से अब तक 7,500 एसी का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। कंपनी इस प्रोग्राम के तहत शुरुआत में 50 हजार एसी बाजार में लाएगी। स्पिल्ट इनवर्टर वाला यह फाइव स्टार एसी 1.5 टन का है, जिसकी कीमत 41,300 रुपये है। इस कीमत में जीएसटी और ट्रांसपोर्टेशन शुल्क भी जुड़ा है। इस एसी पर ग्राहक को एक साल की वारंटी भी मिल रही है। कंपनी का कहना है कि बाज़ार में मौजूद किसी भी 3 स्टार रेटिंग के मुकाबले ये एसी 40 फीसदी ज्यादा अच्छा है। EESL की वेबसाइट के अनुसार, इस AC से आप हर साल बिजली के बिल में 11,162 रुपये की बचत कर सकते हैं।

यहां से खरीदें ऑनलाइन

इस सुपर एफिशिएंट एसी को खरीदने के लिए ग्राहक सीधे www.eeslmart.in वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर कर सकते हैं। यहां आप ऑनलाइन पेमेंट करके एसी खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि पेमेंट करने के 72 कामकाजी घंटों में एसी आपके घर में लग जाएगा। इस एसी के ग्राहकों के लिए कुछ बैंक EMI का ऑप्शन भी दे रहे है। जो लोग अपने पुराने एसी को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं उनके लिए बायबैक ऑफर भी यहां उपलब्ध है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप