Windfall Tax: सरकार ने घरेलू कच्चे तेल, डीजल के निर्यात और ATF पर घटाया विंडफॉल टैक्स, जानिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर क्या होगा असर
सरकार ने आज से कच्चे पेट्रोलियम पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क को घटाकर 9050 रुपये प्रति टन कर दिया है। 29 सितंबर को अंतिम संशोधन में भारत में उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 12100 रुपये प्रति टन तय किया गया था। SAED या डीजल निर्यात शुल्क को मौजूदा 5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 4 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 18 Oct 2023 08:26 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली: सरकार ने कच्चे पेट्रोलियम पर विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (SAED) घटाकर 18 अक्टूबर यानी आज से 9,050 रुपये प्रति टन कर दिया।
29 सितंबर को पिछली समीक्षा में, भारत में उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स 12,100 रुपये प्रति टन निर्धारित किया गया था।
डीजल और ATF के निर्यात पर घटा टैक्स
डीजल के निर्यात पर SAED या शुल्क, वर्तमान में 5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 4 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: महंगाई के बावजूद आज स्थिर रहे पेट्रोल और डीजल के दाम, इतना महंगा हुआ क्रूड
साथ ही साथ ATF (Aviation Turbine Fuel) जिसे प्लेन में डालने वाला ईंधन भी कहा जाता है, पर शुल्क मौजूदा 2.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 1 रुपये प्रति लीटर कर दिया जाएगा। वहीं पेट्रोल पर SAED शून्य पर जारी रहेगा। पहली बार सरकार ने 1 जुलाई 2022 को विंडफॉल टैक्स लगाया था।