वित्त मंत्रालय ने बढ़ी हुई GDP दिखाने की आलोचना को किया खारिज, कहा- ग्रोथ की गणना पहले से तय मानकों से होती है
Govt dismisses criticism regarding inflated GDP वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया कि आलोचकों को अन्य डेटा जैसे पीएमआई बैंक क्रेडिट ग्रोथ बढ़ा हुआ पूंजीगत खर्च और खपत के पैटर्न को भी देखना चाहिए। भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत थी। यह इनकम और प्रोडक्शन एप्रोच के मुताबिक है। (फाइल फोटो)
By AgencyEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 16 Sep 2023 09:48 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। वित्त मंत्रालय की ओर से बढ़ी हुई जीडीपी दिखाने की आलोचना को सिरे से खारिज कर दिया गया है। साथ ही कहा गया कि आर्थिक विकास की गणना के लिए सरकार की ओर से काफी समय से लगातार अमल में लाई जा रही इनकम साइड एप्रोच (Income Side Approch) का ही उपयोग किया गया है।
इसके अलावा वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया कि आलोचकों को अन्य डेटा जैसे पीएमआई, बैंक क्रेडिट ग्रोथ, बढ़ा हुआ पूंजीगत खर्च और खपत के पैटर्न को भी देखना चाहिए। वहीं, कहा कि पहली तिमाही का डेटा सामने आने के बाद कई अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने अपने जीडीपी अनुमान को संशोधित किया है।
ये भी पढ़ें- Central Bank of India को मिला राजभाषा कीर्ति पुरस्कार, राज्य सभा के उप सभापति भी रहे मौजूद
भारत की जीडीपी ग्रोथ अनुमान
भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 7.8 प्रतिशत थी। यह इनकम और प्रोडक्शन एप्रोच के मुताबिक है। वहीं, एक्सपेंडिचर एप्रोच से ये कम आती है। इसके लिए बैलेंसिंग आंकड़ा - सांख्यिकीय विसंगति (Statistical Discrepancy) को जोड़ा जाता है। विसंगति सकारात्मक और नकारात्मक होती है।आगे मंत्रालय की ओर से लिखा गया कि वित्त वर्ष 23 और वित्त वर्ष 22 में सांख्यिकीय विसंगति नकारात्मक थी। एक्सपेंडिचर एप्रोच के मुताबिक, यह वित्त वर्ष 23 में रिपोर्ट की गई 7.2 प्रतिशत की वृद्धि दर और वित्त वर्ष 22 में रिपोर्ट की गई 9.1 प्रतिशत की ग्रोथ रेट से अधिक होती है।ये भी पढ़ें- अर्थशास्त्रियों को भरोसा, कमजोर वैश्विक अर्थव्यवस्था के बीच भारत करेगा वृद्धि: WEF स्टडी