Kisan Rin Portal: सरकार ने लॉन्च किया "किसान ऋण पोर्टल", किसानों को मिलेंगी ये सुविधाएं, जानिए डिटेल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज किसान ऋण पोर्टल लॉन्च किया। किसान ऋण पोर्टल किसानों को डेटा ऋण वितरण की जानकारी ब्याज सब्सिडी और योजना के बारे में अन्य जानकारी देगा। इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद किसानों लोन लेना में ज्यादा कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 19 Sep 2023 08:03 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: देश के किसानों को आज केंद्र की मोदी सरकार ने गणेश चतुर्थी के दिन बड़ा तोहफा दिया है। किसानों को सब्सिडी वाला लोन और फंड की समस्या को दूर करने के लिए आज वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज “किसान ऋण पोर्टल” को लॉन्च किया।
किसानों को लोन लेना होगा आसान
इस पोर्टल के बाद किसानों को लोन लेना और आसान हो जाएगा। कई सरकारी एजेंसियों के सहयोग से विकसित, किसान ऋण पोर्टल (Kisan Rin Portal) किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के माध्यम से ऋण सेवाओं तक पहुंच प्रदान करता है।
ये भी पढ़ें: R R Kabel का IPO कल बाजार में होगा लिस्ट, T+2 में सूचीबद्ध होने वाली बनेगी पहली कंपनी
किसानों को मिलेगें यह फायदे?
किसान ऋण पोर्टल, किसानों का डाटा, ऋण वितरण की जानकारी, ब्याज सब्सिडी और योजना के बारें में और अधिक जानकारी देगा।वैसे किसान जिन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन लिया है अब उन किसानों की जानकारी किसान ऋण पोर्टल पर आसानी से उपलब्ध होंगी जिससे किसानों को लोन सब्सिडी देने में सहूलियत होगी।