Jan Aushadhi Kendra: जल्द ही उचित कीमत पर सबको मिलेंगी दवाएं, 2024 तक ये है सरकार का प्लान
Jan Aushadhi Kendra सरकार ने देशवासियों को सस्ता और आसान इलाज मुहैया कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। सरकार ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों को लेकर एक बड़ा एलान किया है। आइए जानते हैं ये पूरी स्कीम।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Sat, 31 Dec 2022 07:10 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Jan Aushadhi Kendra: सरकार ने देशवासियों को नए साल का एक और तोहफा दिया है। सरकार ने शनिवार को कहा कि उसकी योजना मार्च 2024 तक जेनेरिक दवा दुकानों, प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों (पीएमबीजेके) की संख्या बढ़ाकर 10,000 करने की है ताकि गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के अभियान में तेजी लाई जा सके।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पिछले आठ वर्षों में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) के माध्यम से लगभग 18,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। सरकार ने देश भर के 766 जिलों में से 743 को कवर करते हुए 9,000 से अधिक स्टोर इस योजना के तहत ओपन किए हैं।
सबको मिलेगा आसान इलाज
पीएमबीजेके में उन दवाओं की बिक्री होती है, जिन दवाओं की कीमत ब्रांडेड की तुलना में 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत कम होती है। इसमें 1,759 दवाएं और 280 सर्जिकल उपकरण शामिल हैं, जो हृदय, कैंसर-रोधी, मधुमेह-रोधी, को कवर करते हैं। इसके अलावा संक्रमण-रोधी, एलर्जी-रोधी, गैस्ट्रो-आंतों की दवाएं और न्यूट्रास्यूटिकल्स भी इन केंद्रों में बेचे जाते हैं।