Move to Jagran APP

RVNL का एक हिस्सा बेचेगी सरकार, OFS के जरिए अपनी 5.36 प्रतिशत हिस्सेदारी को करेगी कम, इस दिन खुलेगा ऑफर

केंद्र सरकार रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेचने जा रही है। सरकार ने 27 जुलाई को ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए आरवीएनएल की 5.36 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा है। ओएफएस के लिए फ्लोर प्राइस 119 रुपये तय की गई है जो मौजूदा शेयर की कीमत से लगभग 12 फीसदी कम है।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 26 Jul 2023 08:51 PM (IST)
Hero Image
Government is selling its 5.36 percent stake in RVNL through OFS
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे की कमी को पूरा करने वाली सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) में अब केंद्र सरकार अपनी कुछ हिस्सेदारी कम करने जा रही है। सरकार ने 27 जुलाई को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए RVNL में 5.36 प्रतिशत बेचने का प्रस्ताव रखा है।

पहले सिर्फ 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी ही बेचेगी सरकार

OFS के लिए फ्लोर प्राइस 119 रुपये तय की गई है, जो मौजूदा शेयर की कीमत से लगभग 12 प्रतिशत कम है। प्रस्तावित ओएफएस के तहत, सरकार ऑफर के पहले दिन यानी T डे को लगभग 7.08 करोड़ इक्विटी शेयर यानी 3.4 प्रतिशत शेयर बेचेगी और इसके बाद अगर ओएफएस ओवरसब्सक्राइब होता है तो सरकार अतिरिक्त 1.96 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचेगी।

कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा कि

प्रमोटर, यानी भारत सरकार, 27 जुलाई (T दिन) और 28 जुलाई (T + 1 दिन) को 7,08,90,683 इक्विटी शेयर (कुल भुगतान इक्विटी शेयर पूंजी का 3.40% का प्रतिनिधित्व) बेचने का प्रस्ताव करती है।

पहले दिन सिर्फ नॉन रिटेल इंवेस्टर ही लगा सकते है बोली

यह ऑफर ट्रेडिंग घंटों के दौरान स्टॉक एक्सचेंजों की एक अलग विंडो पर होगा। केवल गैर-खुदरा निवेशकों को टी दिवस पर अपनी बोली लगाने की अनुमति होगी। अपनी बोलियां लगाते समय, गैर-खुदरा निवेशक अपनी गैर-आवंटित बोलियों को खुदरा श्रेणी के बिना सदस्यता वाले हिस्से में आवंटन के लिए टी+1 दिन तक आगे बढ़ाने की इच्छा का संकेत दे सकते हैं।

वे गैर-खुदरा निवेशक जिन्होंने टी दिन पर अपनी बोलियां लगाई हैं और अपनी गैर-आवंटित बोलियों को टी+1 दिन तक आगे बढ़ाने का विकल्प चुना है, उन्हें ओएफएस दिशानिर्देशों के अनुसार टी+1 दिन पर अपनी बोलियों को आगे बढ़ाने और संशोधित करने की अनुमति दी जाएगी।

T+1 दिन पर सिर्फ रिटेल निवेशक ही लगा सकते हैं बोली

खुदरा निवेशकों के लिए ओएफएस टी+1 दिन यानी 28 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों की एक अलग विंडो पर ट्रेडिंग घंटों के दौरान जारी रहेगा।

केवल खुदरा निवेशकों को टी+1 दिवस पर अपनी बोली लगाने की अनुमति होगी। इसके अलावा, वे गैर-खुदरा निवेशक जिन्होंने अपनी गैर-आवंटित बोलियों को टी+1 दिन तक आगे बढ़ाने का विकल्प चुना है, उन्हें टी+1 दिन पर अपनी बोलियों को संशोधित करने की अनुमति दी जाएगी।

आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स और एलारा सिक्योरिटीज इस ऑफर के लिए ब्रोकर हैं। बुधवार यानी आज एनएसई पर आरवीएनएल के शेयर 4.05 प्रतिशत बढ़कर 134.80 रुपये पर बंद हुए।