Gross Direct Tax Collections 26 प्रतिशत बढ़कर 13.63 लाख करोड़ पहुंचा, रिफंड भी 68 प्रतिशत बढ़ा
Tax Collections Data कोरोना के बाद देश की अर्थव्यवस्था तेजी से उभर रही है। इसका असर देश के कर संग्रह पर भी देखने को मिल रहा है। देश का सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 13.63 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sun, 18 Dec 2022 02:18 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Tax Collection Data देश में सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह (Gross Direct Tax Collections) चालू वित्त वर्ष में अब तक 26 प्रतिशत बढ़कर 13.63 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, यह कर टीडीएस में कटौती और एडवांस कॉर्पोरेट टैक्स से प्राप्त हुआ है। देश में कर संग्रह में वृद्धि ऐसे समय पर हो रही है, जब वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी की आशंका बनी हुई है और यह भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती को दिखाता है।
सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष में 26 प्रतिशत बढ़कर 13.63 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। रिफंड के समायोजन के बाद शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (Net Direct Tax Collections) 11.35 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पूरे साल के बजट लक्ष्य का लगभग 80 प्रतिशत है। प्रत्यक्ष कर कॉर्पोरेट टैक्स और व्यक्तिगत आय से मिलकर बनता है।केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कहा कि 13,63,649 करोड़ रुपये के सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह में 7.25 लाख करोड़ रुपये का कॉर्पोरेट टैक्स और 6.35 करोड़ रुपये का सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) के साथ पर्सनल इनकम टैक्स (PIT) शामिल है।