Move to Jagran APP

Core Sector Growth: आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर जुलाई में सुस्त, घटकर हुई 6.1 प्रतिशत

चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह (अप्रैल-जुलाई) में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 6.1 प्रतिशत बढ़ा है इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ा था। आठ बुनियादी उद्योगों का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में भारांश 40.27 प्रतिशत का है। IIP समग्र औद्योगिक वृद्धि का मापक है। जुलाई में कच्चे तेल का उत्पादन 2.9 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस का उत्पादन 1.3 प्रतिशत घटा।

By Agency Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 30 Aug 2024 07:03 PM (IST)
Hero Image
जुलाई में कच्चे तेल का उत्पादन 2.9 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस का उत्पादन 1.3 प्रतिशत घटा।
पीटीआई, नई दिल्ली। कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन में गिरावट के कारण जुलाई में आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर घटकर 6.1 प्रतिशत रह गई है। हालांकि, यह मासिक आधार पर जून के 5.1 प्रतिशत से ज्यादा रही है। जुलाई, 2023 में आठ बुनियादी उद्योगों- कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, इस्पात, सीमेंट और बिजली क्षेत्र का उत्पादन 8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा था।

चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह (अप्रैल-जुलाई) में बुनियादी उद्योगों का उत्पादन 6.1 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ा था। आठ बुनियादी उद्योगों का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आइआइपी) में भारांश 40.27 प्रतिशत का है। आइआइपी समग्र औद्योगिक वृद्धि का मापक है। जुलाई में कच्चे तेल का उत्पादन 2.9 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस का उत्पादन 1.3 प्रतिशत घटा।

विदेशी मुद्रा भंडार 681 अरब डॉलर के नए उच्चस्तर पर

23 अगस्त को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 7.023 अरब डॉलर बढ़कर 681.688 अरब डॉलर के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 4.546 अरब डॉलर बढ़कर 674.664 अरब डॉलर हो गया था। विदेशी मुद्रा भंडार का पिछला सर्वकालिक उच्चस्तर दो अगस्त को समाप्त सप्ताह में 674.919 अरब डॉलर दर्ज किया गया था।

आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 23 अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 5.983 अरब डॉलर बढ़कर 597.552 अरब डॉलर हो गईं। समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार 89.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 60.997 अरब डालर हो गया। शीर्ष बैंक ने कहा कि विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 11.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.459 अरब डालर हो गए। शीर्ष बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि आइएमएफ के साथ भारत की आरक्षित स्थिति तीन करोड़ डालर बढ़कर 4.68 करोड़ डॉलर हो गई।