अगली दो तिमाहियों में विकास दर फिर से पकड़ेगी रफ्तार, वित्त मंत्रालय ने जताई संभावना
दूसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर के सुस्त होने के आंकड़ों के बाद वित्त मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि आने वाले दो तिमाहियों में विकास दर फिर से रफ्तार पकड़ेगी। इसके पीछे एक बड़ा कारण यह बताया गया है कि भारत में महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है।
By Jagran NewsEdited By: Amit SinghUpdated: Wed, 30 Nov 2022 08:55 PM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली: दूसरी तिमाही में आर्थिक विकास दर के सुस्त होने के आंकड़ों के बाद वित्त मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दो तिमाहियों में विकास दर फिर से रफ्तार पकड़ेगी। इसके पीछे एक बड़ा कारण यह बताया गया है कि भारत में महंगाई अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है और अब इसमें नरमी आने के संकेत है। साथ ही कृषि क्षेत्र की स्थिति भी उम्मीद से बेहतर होने की आस है।
यह भी पढ़े: विदेशियों ने सालभर में 1.75 लाख करोड़ निकाले, तो म्यूचुअल फंड्स ने 1.93 लाख करोड़ निवेश कर मजबूती दी