LIC को कम टैक्स भरना पड़ा महंगा, GST प्राधिकरण ने लगाया करीब 37 हजार रुपये का जुर्माना
जीएसटी अधिकारियों ने देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (एलआईसी) पर 36844 रुपये का जुर्माना लगाया है। एलआई ने कहा कि जीएसटी अधिकारियों ने कर के कम भुगतान के लिए यह जुर्माना लगाया है। बीमा कंपनी को जम्मू-कश्मीर से ब्याज और जुर्माना वसूलने के लिए नोटिस मिला है। इससे पहले आयकर विभाग ने एलआईसी पर जुर्माना लगाया था।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 11 Oct 2023 03:09 PM (IST)
एजेंसी, नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, जीवन बीमा निगम (एलआईसी) पर जीएसटी प्राधिकरण ने 36,844 रुपये का जुर्माना लगाया है।
आज एलआई ने बताया कि जीएसटी प्राधिकरण (GST Authority) ने यह जुर्माना करों के कम भुगतान के लिए लगाया है।
18 के जगह 12 प्रतिशत का किया भुगतान
एलआईसी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि बीमा कंपनी को जम्मू और कश्मीर के लिए ब्याज और जुर्माने के साथ जीएसटी संग्रह के लिए एक संचार/मांग आदेश प्राप्त हुआ है।राज्य कर अधिकारी, श्रीनगर के 9 अक्टूबर, 2023 के नोटिस के अनुसार, एलआईसी ने कुछ चालानों पर 18 प्रतिशत के बजाय 12 प्रतिशत जीएसटी का भुगतान किया।
जीएसटी प्राधिकरण ने 2019-20 के लिए मांग आदेश सह जुर्माना नोटिस जारी किया है जिसमे लिखा- जीएसटी 10,462 रुपये, जुर्माना 20,000 रुपये और ब्याज 6,382 रुपये। इसमें कहा गया है कि एलआईसी की वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं पड़ा है।