GST Collection: अगस्त में 11 प्रतिशत बढ़ा सरकारी खजाना, जीएसटी कलेक्शन बढ़कर पहुंचा 1.60 लाख करोड़
पिछले अगस्त महीने में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह साल दर साल 11 फीसदी बढ़ा है। आज राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने कहा कि मीडिया को बताया कि जीएसटी संग्रह में वृद्धि अनुपालन में वृद्धि और कर चोरी में कमी के कारण हुई। संजय मल्होत्रा अगस्त के लिए अपेक्षित जीएसटी रेवेन्यू संख्या पर एक सवाल का जवाब दिया जिसका डेटा आज शाम तक जारी किए जाएगा।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 01 Sep 2023 02:18 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी: बिते महीने अगस्त में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) का कलेक्शन साल दर साल के आधार पर 11 प्रतिशत बढ़ा है। राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि बढ़ते अनुपालन और कम चोरी के कारण जीएसटी के कलेक्शन में ये वृद्धि देखी गई है।
कितना हुआ कलेक्शन?
आपको बता दें कि अगस्त 2023 में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये रहा जो अगस्त 2022 में 1,43,612 करोड़ रुपये था।
आज शाम तक जारी होंगे जीएसटी के आंकडे
आपको बता दें कि समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा अगस्त के लिए अपेक्षित जीएसटी रेवेन्यू संख्या पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसका डेटा आज शाम तक जारी किया जाएगा।
मल्होत्रा ने कहा कि
जून तिमाही के दौरान जीएसटी राजस्व 11 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया। इसका अर्थ है टैक्स:जीडीपी अनुपात 1.3 से अधिक है
मल्होत्रा ने कहा कि जीएसटी संग्रह नॉमिनल जीडीपी से अधिक बढ़ गया है और यह कर दरों में कोई वृद्धि नहीं होने के बावजूद है।