Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

मासिक GST Collection में वृद्धि जारी, सितंबर में 10 फीसदी बढ़ा जीएसटी कलेक्शन

GST Collection आज सरकार ने सितंबर 2023 के लिए आधिकारिक जीएसटी डेटा जारी किया। इस आंकड़ों के अनुसार बेहतर अनुपालन और कम कर चोरी के कारण सितंबर में जीएसटी राजस्व 10 प्रतिशत बढ़ गया है। यहां जानिए केंद्र और राज्य सरकार के खजाने में कितना हुआ जीएसटी संग्रह और किस राज्य से कितना हुआ जीएसटी कलेक्शन। (जागरण फाइल फोटो)

By AgencyEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sun, 01 Oct 2023 04:43 PM (IST)
Hero Image
मासिक GST Collection में वृद्धि जारी

एजेंसी, नई दिल्ली। सितंबर में सकल जीएसटी संग्रह 10 प्रतिशत बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। यह चालू वित्त वर्ष के दौरान चौथी बार 1.6 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया।

कितन हुआ जीएसटी कलेक्शन

सरकार द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक सितंबर 2023 में एकत्रित ग्रौस जीएसटी राजस्व 1.62 लाख करोड़ रुपये से अधिक था। पिछले महीने अगस्त में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,62,712 करोड़ रुपये था।

इसमें से केंद्रीय जीएसटी 29,818 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 37,657 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 83,623 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 41,145 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 11,613 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्र 881 करोड़ रुपये सहित) था। )।

वित्त मंत्रालय का बयान

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सितंबर 2023 में राजस्व पिछले साल के समान महीने के 1.47 लाख करोड़ रुपये के जीएसटी राजस्व से 10 प्रतिशत अधिक था।

वित्त वर्ष 2023-24 में सितंबर के दौरान, घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले साल के इसी महीने के दौरान इन स्रोतों से प्राप्त राजस्व की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है। यह चौथी बार है कि सकल जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है।