GST Council meet: कार्टन बॉक्स पर कम होंगी जीएसटी दरें, व्यापारियों को होगा लाभ; परिषद की 53वीं बैठक में हुई सिफारिश
इस बैठक में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व वहां के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने किया। इन्होंने राज्य के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से निर्णय लेने के लिए परिषद को धन्यवाद दिया। इन्होंने कहा कि कार्टन बॉक्स पर जीएसटी दरों में कमी करने से व्यापारियों के खर्चे में कमी आएगी। इस बैठक में काउंसिल ने छोटे और मिडिल क्लास टैक्सपैयर्स की शिकायतों को कम करने के लिए कई निर्णय लिए।
पीटीआई, शिमला। शनिवार को हुई जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक में सभी तरह के कार्टन बॉक्स पर जीएसटी को घटाने की सिफारिश की गई है। वर्तमान में इन पर लगने वाला टैक्स 18 प्रतिशत है। लेकिन बैठक में इसे घटाकर 12 प्रतिशत करने की सिफारिश की गई।
जीएसटी कम करने की सिफारिश
एक बयान के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश की तरफ से लगातार सेब के कार्टन बॉक्स पर जीएसटी कम करने की मांग की जा रही थी। कार्टन बॉक्स पर जीएसटी कम करने से बागवानों और इंडस्ट्री दोनों को ही राहत मिलेगी। साथ ही सेब का व्यापार करने वाले लोगों को इससे फायदा होगा।
व्यापारियों की मिलेगी राहत
इस बैठक में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व वहां के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने किया। इन्होंने राज्य के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से निर्णय लेने के लिए परिषद को धन्यवाद दिया। इन्होंने कहा कि कार्टन बॉक्स पर जीएसटी दरों में कमी करने से व्यापारियों के खर्चे में कमी आएगी। इस बैठक में काउंसिल ने छोटे और मिडिल क्लास टैक्सपैयर्स की शिकायतों को कम करने के लिए कई निर्णय लिए।इस बैठक में राज्य के प्रतिनिधिमंडल में आयुक्त राज्य कर और आबकारी यूनुस और अतिरिक्त आयुक्त (जीएसटी) राकेश शर्मा शामिल रहे। बता दें जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक नई दिल्ली में हुई। पिछले साल परिषद की 52वीं बैठक 7 अक्तूबर को हुई थी।ये भी पढ़ें- आपकी थाली पर भी प्रचंड गर्मी का प्रकोप; सूख रही हैं सब्जियां, बढ़ रहे हैं दाम