Move to Jagran APP

GST अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार करोड़ के फर्जी दावे से जुड़े 304 सिंडिकेट का किया भांडाफोड़

फर्जी कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आज जीएसटी अधिकारियों ने 9000 फर्जी जीएसटीआईएन (GSTINs) और 25000 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) दावों से जुड़े 304 सिंडिकेट का भांडाफोड़ किया है। आपको बता दें कि ये अधिकारी पिछले दो महीने से इस अभियान को चला रहे हैं। वित्त मंत्रालय ने आज ही जून के जीएसटी संग्रह को डेटा भी रिलीज किया है।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sat, 01 Jul 2023 06:40 PM (IST)
Hero Image
GST officers bust 304 syndicates involving Rs 25k cr fake ITC claims
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: सीबीआईसी के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने आज कहा कि फर्जी कंपनियों के खिलाफ चल रहे अभियान में जीएसटी अधिकारियों ने 9,000 फर्जी जीएसटीआईएन (GSTINs) और 25,000 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) दावों से जुड़े 304 सिंडिकेट का भांडाफोड़ किया है।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के प्रमुख ने कहा कि कॉर्पोरेट आय करदाता आधार का केवल 40 प्रतिशत जीएसटी के तहत पंजीकृत है। आपको बता दें कि 6 साल पहले 1 जुलाई 2017 के लॉन्च हुए जीएसटी में 1.39 लाख व्यवसाय पंजीकृत हैं।

जीएसटी के तहत पंजीकरण कराने की अपील

जीएसटी दिवस 2023 कार्यक्रम में बोलते हुए, सीबीआईसी के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने व्यवसायियों से जीएसटी के तहत पंजीकरण कराने की अपील की और कहा कि जीएसटी विभाग व्यवसायों को जीएसटी के लाभों के बारे में जागरूक करने के लिए एक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

विशष अभियान के तहत हुई कार्रवाई

केंद्र और राज्य टैक्स अधिकारी, धोखाधड़ी से आईटीसी का दावा करने और सरकारी खजाने को चूना लगाने के उद्देश्य से जीएसटी के तहत पंजीकृत फर्जी व्यवसायों की पहचान करने के लिए दो महीने का विशेष अभियान चला रहे हैं।

विवेक जौहरी ने कहा कि चल रहे अभियान में, अधिकारियों ने 9,000 फर्जी जीएसटीआईएन (जीएसटी पहचान संख्या) और 25,000 करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी दावों से जुड़े 304 सिंडिकेट की पहचान की है। उन्होंने कहा कि विभाग एडवांस डेटा विशलेषण का उपयोग कर रहा है और चोरों को पकड़ने के लिए गैर-दखल देने वाला दृष्टिकोण अपना रहा है।

सीबीआईसी के अध्यक्ष विवेक जौहरी ने सिंडिकेट का भांडाफोड़ करने के बाद कहा कि

मैं उन लोगों को चेतावनी देता हूं जो ऐसा करना जारी रखते हैं कि हम उन पर बहुत कड़ा प्रहार करेंगे... हम एक बड़ा लेकिन स्वच्छ करदाता आधार चाहते हैं ताकि ईमानदार करदाताओं की रक्षा की जा सके।

जून में बढ़ा जीएसटी संग्रह

आज ही जारी हुए डेटा के अनुसार जून में सालाना आधार पर जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 1.61 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है। आपको बता दें कि यह चौथी बार है जब जीएसटी क्लेक्शन 1.60 लाख करोड़ के पार गया है।