वाह! क्या आप करेंगे दुनिया की सबसे लंबी बाइक पर सफर, जानें क्या है खास
कभी आपने जहाज जैसी बड़ी बाइक पर सवार होकर हवा से बात करने की कोशिश की है। ऐसी बाइक जो आपसे भी लंबी हो। बाइक प्रेमियों के लिए तो यह तोहफा हो ही सकता है, लेकिन दूसरों के लिए यह बात किसी हैरानी से हम नहीं होगी। ऐसी बाइक बन चुकी है, और आपको बता दें कि इस बाइक का निर्माण किसी रिकॉर्ड
By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
नई दिल्ली। कभी आपने जहाज जैसी बड़ी बाइक पर सवार होकर हवा से बात करने की कोशिश की है। ऐसी बाइक जो आपसे भी लंबी हो। बाइक प्रेमियों के लिए तो यह तोहफा हो ही सकता है, लेकिन दूसरों के लिए यह बात किसी हैरानी से हम नहीं होगी। ऐसी बाइक बन चुकी है और आपको बता दें कि इस बाइक का निर्माण किसी रिकॉर्ड को अपने नाम कराने के लिए नहीं किया गया है, बल्कि इस बाइक का सफल उत्पादन किया जा रहा है और हर कोई इसे खरीद सकता है।
यह अद्भुत बाइक जर्मनी की है और इसका उत्पादन लियोनहार्ट कंपनी कर रही है। बेहद ही आकर्षक और विशाल लुक के साथ ही इस बाइक में दमदार इंजन का भी प्रयोग किया गया है, जो कि इस बाइक को बाकी बाइकों से अलग करता है। नाम 'इंडियन' पर इंडिया की नहीं, ये मशहूर बाइक जल्द आएगी यहां इस बाइक का निर्माण जर्मनी के रहने वाले क्लेमेंस एफ लियोनहार्ट ने किया है। ये दुनिया की पहली सबसे बड़ी प्रोडक्शन बाइक है और कोई भी इसे खरीद सकता है, लेकिन कंपनी इसका उत्पादन कुछ नियत इकाइयों तक ही करेगी। लियोनहार्ट गनबस 410 का आकार इसकी लोकप्रियता की सबसे बड़ी वजह है। 11 फुट लंबी इस बाइक को चलाना कोई आसान बात नहीं है, इसके लिए खास प्रशिक्षण की भी जरूरत है।
वाह! अब भारत में बनेगी 'लोकल' हार्ले डेविडसन आकार में बड़ी होने के कारण इस बाइक का वजन भी काफी ज्यादा है। लियोनहार्ट गनबस 410 का वजन पूरे 650 किलोग्राम है। जो किसी भी सामान्य बाइक के मुकाबले लगभग 5 गुना ज्यादा है। लियोनहार्ट गनबस 410 में 6,728 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि अभी तक किसी भी बाइक में प्रयोग किया जाने वाली सबसे बड़ा इंजन है। एक और बात गौर करने वाली ये है कि, इस बाइक में कंपनी ने 3 स्पीड ट्रांसमिशन यानी की महज 3 गियर का प्रयोग किया है।
लियोनहार्ट गनबस 410 में रिवर्स गियर को भी बखूबी शामिल किया गया है, क्योंकि इतने बड़े और हैवी बाइक को आप आसानी से धक्का नहीं दे सकते हैं। लियोनहार्ट गनबस 410 में बेहतरीन और हैवी पहियों का प्रयोग किया गया है। इस बाइक में आगे 38 इंच का टायर और पीछे 42 इंच का टायर प्रयोग किया गया है।