Guranteed Plan: साधारण पॉलिसी और गारंटीड प्लान में क्या है अंतर, निवेश करने से पहले पता कर लें पूरी जानकारी
बीमा के अलग-अलग प्रकार होने के कारण आपको पॉलिसी खरीदने में काफी परेशानी आती है। एक ऐसा ही उलझन पॉलिसीधारक को लाइफ इंश्योरेंस और गारंटी लाइफ इंश्योरेंस प्लान में भी होता है। गारंटी लाइफ इंश्योरेंस प्लान में पॉलिसीधारक मासिक अर्ध-वार्षिक या वार्षिक आधार पर राशि प्राप्त कर सकता है। आज हम आपको इन्हीं दोनों के बीच की उलझन के बारें में बताने जा रहे हैं कि गारंटी प्लान की कितनी गारंटी होती है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 21 Jun 2023 09:00 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: अक्सर लोग आपको कहते मिल जाएंगे कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं, लाइफ की कोई गारंटी नहीं है। इस डर से बचने और अपने परिवार को हर मुश्किल से बचाने के लिए आप बीमा लेते हैं।
आजकल बीमा इतने प्रकार के हो गए हैं कि जब भी आप बीमा लेने जाएंगे वेबसाइट पर या फिर बीमा एजेंट आपको पॉलिसी बेचने के लिए एक से बढ़कर एक इंश्योरेंस बताएगा। बीमा के विभिन्न प्रकार में से एक होता है लाइफ इंश्योरेंस। ज्यादातर लोग लाइफ इंश्योरेंस लेते हैं जो पॉलिसीधारक के परिवार को पॉलिसीधारक के मृत्य के बाद बीमा कंपनियों द्वारा दिया जाता है।
लाइफ इंश्योरेंस में भी एक प्रकार होता है गारंटी प्लान का जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गारंटी प्लान की कितनी गारंटी होती है।
क्या होती है लाइफ इंश्योरेंस?
अगर आप पहली बार इंश्योरेंस खरीद रहे है तो आप निश्चित तौर पर लाइफ इंश्योरेंस और टर्म लाइफ इंश्योरेंस में कन्फ्यूज हुए होंगे लेकिन आपको बता दें कि दोनों एक ही हैं। दरअसल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसीधारक के मृत्यु होने के बाद पॉलिसीधारक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
क्या होता है गारंटी लाइफ इंश्योरेंस प्लान?
गारंटी लाइफ इंश्योरेंस प्लान या गारंटी रिटर्न प्लान दोनों एक ही होता है। गारंटीड रिटर्न प्लान ऐसी बीमा पॉलिसियां होती है जो एक विशिष्ट समय सीमा के भीतर निवेश पर 100 प्रतिशत की गारंटीड रिटर्न प्रदान करती हैं।ये योजनाएं टैक्स फ्री मैच्योरिटी, लाइफ कवरेज जैसे लाभ प्रदान करती हैं जिसके लिए पूर्व निर्धारित अवधि के लिए निश्चित प्रीमियम भुगतान करना होता है। पॉलिसी के मैच्यौर होने के बाद, बीमित व्यक्ति को भुगतान प्राप्त होता है, जिसे एकमुश्त, नियमित आय या आजीवन आय के रूप में प्राप्त किया जा सकता है।